logo

New Electric Bus: DTC के बेड़े में शामिल हो जाएंगी 100 और नई इलेक्ट्रिक बसें, जानें रूट्स

जी-20 की बैठक से पहले डीटीसी (DTC) के बेड़े में 100 और New Electric Bus शामिल हो जाएंगी. Delhi Government के बजट में इस साल के अंत तक 1500 नई इलेक्ट्रिक बसों को डीटीसी के बेड़े में शामिल करने का प्लान है.
 
New Electric Bus: DTC के बेड़े में शामिल हो जाएंगी 100 और नई इलेक्ट्रिक बसें, जानें रूट्स

दिल्ली में जून में होने वाली जी-20 की बैठक से पहले डीटीसी (DTC) के बेड़े में 100 और New Electric Bus शामिल हो जाएंगी. दिल्ली सरकार (Delhi Government) के बजट में इस साल के अंत तक 1500 नई इलेक्ट्रिक बसों को डीटीसी के बेड़े में शामिल करने का प्लान है.

इसी को ध्यान रखते हुए इस महीने के आखिर तक 100 New Electric Bus टाटा मोटर्स के लखनऊ डिपो से दिल्ली पहुंचे वाली है. टाटा मोटर्स के लखनऊ प्लांट में इन बसों को दिल्ली भेजने के लिए अंतिम रूप दिया जा रहा है. दिल्ली पहुंच जाने के बाद इन बसों का रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू की जाएंगी. इस प्रोसेस को पूरा होने के बाद सभी बसों को मई के आखिर सप्ताह तक दिल्ली की सड़कों पर उतारा जाएगा.

दिल्ली परिवहन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि अप्रैल के अंतिम सप्ताह तक 100 बसों की डिलिवरी मिल जाएगी. ये सभी इलेक्ट्रिक बसें 12 मीटर लंबी एयरकंडिशंड और लो फ्लोर की हैं. इन बसों में सीसीटीसी कैमरे, पैनिक बटन, एलईडी डिस्प्ले सिस्टम, महिलाओं के लिए पिंक सीट, वील चेयर रैंप, बुजुर्गों और दिव्यांगों के लिए रिजर्व सीट जैसी सभी जरूरी सुविधाओं से लैस होंगी. इन बसों की चार्जिंग और मेंटिनेंस के लिए भी इनफ्रास्टक्चर तैयार किया जा रहा है.

डीटीसी के बेड़े में 2017-18 की तुलना में साल 2021-22 के बीच 189 बसें कम हुई हैं. 

डीटीसी के बेड़े में शामिल होंगी 100 और New Electric Bus

आपको बता दें कि डीटीसी के बेड़े में इस समय 300 इलेक्ट्रिक बसें शामिल हैं. दिल्ली सरकार इस साल के अंत तक इनकी तादाद 1800 से अधिक करने का प्लान तैयार किया है. टाटा मोटर्स और डीटीसी के करार के तहत इस साल के अंत तक टाटा मोटर्स को 1500 नई इलेक्ट्रिक बसें देनी हैं. इन बसों का ऑपरेशन और मेंटिनेंस का जिम्मेदारी भी 12 सालों तक टाटा मोटर्स के पास ही रहेगी. इलेक्ट्रिक बसों में ड्राइवर प्राइवेट होंगे, जबकि किराया कलेक्ट करने वाले कंडक्टर की नियुक्ति डीटीसी के द्वारा की जाएगी.

यह भी पढ़े: Maruti Suzuki Swift इंडिया की बेस्ट सेलिंग कार,1 लाख देकर ला सकते हैं घर, धांसू फीचर्स से साथ स्पोर्टी लुक

साल के आखिर तक क्या है लक्ष्य

दिल्ली में इन 1500 इलेक्ट्रिक बसों के अलावा भी मोहल्ला बस सर्विस के रूटों पर चलाने के लिए 9 मीटर वाली छोटी साइज की करीब 2080 बसें अलग से खरीदी जा रही हैं. ये सभी बसें भी एयरकंडीशंड ही होंगी और उन इलाकों में चलेंगी, जहां बड़ी साइज वाली बसें अभी नहीं चल पा रही हैं. दिल्ली सरकार का कहना है कि इससे लास्टमाइल कनेक्टिविटी में सुधार होगा और लोगों को सुविधा मिलेगी.

दिल्ली में यातायात व्यवस्था को और मजबूत किया जा रहा है.
बता दें कि दिल्ली सरकार ने हाल ही में 78,800 करोड़ रुपये का बजट पेश किया था. अरविंद केजरीवाल की मौजूदा सरकार ने वित्तीय वर्ष 2023-24 के बजट में कई तरह के प्रावधान किए हैं. पिछले वित्तीय वर्ष में दिल्ली सरकार ने महिलाओं को बसों में मुफ्त यात्रा कराने के लिए 130.48 करोड़ रुपये खर्च कर दिए थे. आर्थिक सर्वेक्षण की रिपोर्ट में पब्लिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम का खास्ता हाल का खुलासा हुआ था. डीटीसी के बेड़े में 2017-18 की तुलना में साल 2021-22 के बीच 189 बसें कम हुई हैं. इससे 14.24 लाख यात्री कम हो गए हैं.

साल के आखिर तक क्या है लक्ष्य

दिल्ली में इन 1500 इलेक्ट्रिक बसों के अलावा भी मोहल्ला बस सर्विस के रूटों पर चलाने के लिए 9 मीटर वाली छोटी साइज की करीब 2080 बसें अलग से खरीदी जा रही हैं. ये सभी बसें भी एयरकंडीशंड ही होंगी और उन इलाकों में चलेंगी, जहां बड़ी साइज वाली बसें अभी नहीं चल पा रही हैं. दिल्ली सरकार का कहना है कि इससे लास्टमाइल कनेक्टिविटी में सुधार होगा और लोगों को सुविधा मिलेगी.

यह भी पढ़े: Royal Enfield Bullet बना रही है इलेक्ट्रिक बाइक, जानिए कब तक होगी लॉन्च, कितनी होगी दमदार

यह भी पढ़े: TATA Altroz ​​CNG अगले महीने होगी लॉन्च, Baleno और i20 को चटाई धूल

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now