अब हरियाणा ट्रेन किराया लगेगा 75 फीसदी से भी कम, लाभ उठाने के लिए करना होगा बस ये काम
अब कैसे हरियाणा में ट्रेन के किराये को कम कर सकते है, जानिए आप कैसे लाभ उठा सकते है....
Updated: Apr 30, 2023, 16:56 IST
follow Us
On
Indian Railway :- भारत सरकार की तरफ से महिलाओं दिव्यांग तथा सीनियर सिटीजंस को अनेक प्रकार की सुविधाएं प्रदान की जाती है. जिस प्रकार बस में Senior Citizens का आधा किराया लगता है उसी प्रकार भारतीय रेलवे भी हर वर्ग के अनुसार सुविधाएं देता है और जरुरतमंद लोगों को किराए में छूट भी प्रदान करता है.
जरूरतमंद लोगों को दी जाती है किराए में छूट
रेलवे की तरफ से प्रावधान है कि जो लोग किसी खास बीमारी से ग्रस्त है उन्हें किराए में छूट दी जाए. अब आपके मन में यह प्रश्न उठ रहा होगा कि वह बीमारियां कौन सी है और इन Disease से ग्रसित लोगों को कितनी छूट मिलती है, तो आइए हम आपकी इस दुविधा को दूर करते हैं और आपको इस बारे में सारी जानकारी देते हैं.
इन बीमारियों से ग्रसित होने पर मिलता है डिस्काउंट
- कैंसर के मरीजों को और उनके साथ जा रहे एक अटेंडेंट को किराए में छूट प्रदान की जाती. यदि वे इलाज के लिए कहीं जा रहे हैं तो ऐसे में उन्हें 75 फीसदी का Discount दिया जाता है. वहीं एसी-3 और स्लीपर में 100 फीसदी की छूट दीं जाती है. वहीं, फर्स्ट क्लास, सेकेंड एसी क्लास में 50 फीसदी तक का डिस्काउंट दिया जाता है.
- थैलेसीमिया, हार्ट पैशेंट, किडनी पैशेंट को भी किराए में छूट का प्रावधान है. हार्ट पैशेंट अगर हार्ट सर्जरी के लिए और किडनी पैशेंट किडनी ट्रांसप्लांट या Dialyses के लिए जाते हैं तो किराए में छूट मिलती है. इस स्थिति में एसी-3, एसी चेयरकार, स्लीपर, सेकेंड क्लास, फर्स्ट एसी 75 फीसदी की छूट प्राप्त होती है. इसके साथ ही मरीज के साथ जा रहे एक व्यक्ति को भी छूट दी जाती है.
- टीबी के मरीजों को भी इलाज के लिए जाने के लिए किराए में छूट मिलती है. इन रोगियों को सेकेंड, स्लीपर और फर्स्ट क्लास में 75 फीसदी की छूट मिलती है. वहीं, साथ देने वाले एक व्यक्ति को भी किराए में डिस्काउंट मिलता है.
- बिना इंफेक्शन वाले कुष्ठ रोगियों को भी सेकेंड, स्लीपर और फर्स्ट क्लास में 75 फीसदी की छूट का प्रावधान है.
- एड्स के मरीजों को भी इलाज के लिए जाते वक्त सेकेंड- क्लास में 50 फीसदी की छूट प्राप्त होती है.
- हीमोफीलिया मरीजों को भी इलाज के लिए जाते वक्त किराए में छूट दीं जाती है. इन मरीजों के साथ ही एक और व्यक्ति को भी किराए में छूट मिलती है. इन लोगों को सेकेंड क्लास, स्लीपर, फर्स्ट क्लास, एसी-3, एसी चेयर कार में 75 फीसदी की छूट प्रदान की जाती है.