logo

Odisha Train accident: तसवीरों मे कैद हुआ खोफनाक नजारा, रूह काँपा देने वाला है एक्सीडेंट, 288 की मौत, 850 से ज्यादा घायल

Breaking News:शुक्रवार शाम ओड़ीशा मे हुए ट्रेन हादसे में 288 लोगों की मौत हो गई और करीब 850 लोग घायल हो गए। यह घटना भारत की आजादी के बाद से भारत में सबसे घातक रेल दुर्घटनाओं में से एक बन गई है।
 
odisha train accident

Odisha Train Accident: उड़ीसा के बालासोर में शुक्रवार रात ट्रेन हादसे में 288 लोगों की मौत हो गई और करीब 850 लोग घायल हो गए। यह घटना भारत की आजादी के बाद से भारत में सबसे घातक रेल दुर्घटनाओं में से एक बन गई है।

यह हादसा कितना घातक था इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि पटरियां सीधे बोगियों को चीरते हुए ट्रेन में जा लगीं। सेना और एनडीआरएफ के जवान बचाव कार्य में जुटे हुए हैं। रेल बोगियों में फंसे लोगों की तलाश जारी है।

बेहद दर्दनाक है हादसा | Bahanaga Train Accident
घटना शुक्रवार शाम की है जब कोलकाता से चेन्नई जा रही कोरोमंडल एक्सप्रेस पटरी से उतर गई। इसी दौरान इसवंतपुर-हॉलर एक्सप्रेस (दुरंतो) आई और कोरोमंडल पर पलट गई। इस टक्कर के बाद कोरोमंडल एक्सप्रेस एक मालगाड़ी से टकरा गई, जिससे ट्रेन का लोकोमोटिव बोगी पर लुढ़क गया।

odisha train accident

बचाव दल की मदद के लिए सेना पहुंची | Coromandel Express Accident
मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीम अभी भी फंसे हुए लोगों को निकालने में लगी हुई है. यात्रियों के जूते-चप्पल, खाने-पीने की बोतलें ट्रेन की बोगियों में बिखरी पड़ी हैं. रेस्क्यू ऑपरेशन में सेना भी रेस्क्यू टीम का साथ दे रही है। इस हादसे में मरने वालों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है।

पीएमओ ने किया मुआवजा रही का ऐलान | Odisha Train Collision
हादसे में घायल हुए लोगों को भुवनेश्वर, कटक और बालासोर के अस्पतालों में ले जाया गया। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव बालासोर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। हादसे में मारे गए लोगों के लिए प्रधानमंत्री ने 2 लाख और रेल मंत्रालय ने 10 लाख के भुगतान की घोषणा की। और पीड़ितों को प्रधानमंत्री से 50,000 रुपये मिलेंगे।

For Video News: Subscribe Our Youtube Channel: https://www.youtube.com/@haryanaupdatenews01


click here to join our whatsapp group