Phase 2 Election Announced : तीसरे चरण में चुनाव होंगे इन चार जिलों में चुनाव...
Panchayat Elections: हरियाणा में पंचायत चुनावों(panchayat elections) के दूसरे चरण की घोषणा कर दी गई है. दूसरे चरण में पंच-सरपंच के लिए मतदान 12 नवंबर को होगा.
दूसरे चरण में अंबाला, चरखी-दादरी, गुरुग्राम, करनाल, कुरुक्षेत्र, रेवाड़ी, रोहतक, सिरसा व सोनीपत(Ambala, Charkhi-Dadri, Gurugram, Karnal, Kurukshetra, Rewari, Rohtak, Sirsa and Sonipat) यानी 9 जिले शामिल किए गए हैं.
दूसरे चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया 21 से 28 अक्तूबर तक चलेगी. 29 अक्टूबर को नामांकन की पड़ताल होगी. 31 तक नाम वापसी होगी. 31 अक्टूबर को ही चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे.
Elections will be held in the third phase in Hisar, Fatehabad, Faridabad and Palwal.
पहले फेज में आयोग ने 10 जिले शामिल किए थे. हालांकि उसमें से फतेहाबाद में आदमपुर उपचुनाव की वजह से चुनाव टाले जा चुके हैं.
बाकी 9 जिलों पानीपत, भिवानी, झज्जर, जींद, कैथल, महेंद्रगढ़, नूंह, पंचकूला और यमुनानगर में पहले फेज में चुनाव होगा.(In the remaining 9 districts, Panipat, Bhiwani, Jhajjar, Jind, Kaithal, Mahendragarh, Nuh, Panchkula and Yamunanagar will go to polls in the first phase.)
इसमें पंच-सरपंच के लिए 2 नवंबर को मतदान होगा और उसी दिन रिजल्ट भी आ जाएगा.
पहले चरण में जिला परिषद और पंचायत समिति मेंबर का मतदान 30 अक्टूबर को होगा लेकिन इसका परिणाम सभी जिलों के साथ ही आएगा.
"फतेहाबाद भी तीसरे चरण में शामिल"
फतेहाबाद जिले की सीमाएं हिसार व आदमपुर के साथ लगती हैं. दोनों चुनाव एक साथ होने से प्रक्रिया प्रभावित न हो, इसलिए फतेहाबाद में भी तीसरे चरण में ही चुनाव होगा.(Fatehabad district shares its borders with Hisar and Adampur. The process should not be affected by both the elections being held together, so elections will be held in Fatehabad in the third phase only.)
उपचुनाव व अन्य कारणों से तीसरे चरण में भी पंचायत चुनाव कराने पड़ रहे हैं. सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस भी पर्याप्त संख्या में मिल पाएगी.
"दूसरे चरण में 4 जिले शामिल नहीं"
बता दें कि हिसार, फतेहाबाद, फरीदाबाद और पलवल को दूसरे चरण में शामिल नहीं किया गया है. इन जिलों में तीसरे चरण में पंचायत चुनाव कराए जाएंगे.
4 जिलों में पंचायत चुनाव टालने के पीछे प्रशासनिक कारणों और आदमपुर उपचुनाव को बताया जा रहा है.(The administrative reasons behind the postponement of Panchayat elections in 4 districts and Adampur by-election are being told.)
किसान नेता गुरनाम चढ़ूनी का ऐलान, आदमपुर उपचुनाव में BJP का करेंगे विरोध
आदमपुर में 3 नवंबर को मतदान और 6 नवंबर को मतगणना होनी है, इसलिए यहां दूसरे चरण में भी चुनाव को टाला गया है.
"8 नवंबर के बाद होंगे तीसरे चरण के चुनाव"
फरीदाबाद और पलवल में भी प्रशासनिक कारणों से दूसरे चरण में चुनाव नहीं होंगे. इन 4 जिलों में 8 नवंबर के बाद चुनाव होगा. पहले चरण का मतदान 30 अक्तूबर और 2 नवंबर को है.(Elections will not be held in the second phase in Faridabad and Palwal also due to administrative reasons. Elections will be held in these 4 districts after November 8. The first phase of polling is on 30 October and 2 November.)
इसके एक सप्ताह बाद दूसरे चरण के मतदान की उम्मीद जताई जा रही है. दूसरे चरण की नामांकन प्रक्रिया 21 अक्टूबर के बाद शुरू होने की उम्मीद है.