logo

PM मोदी 12 अगस्त को 4000 करोड़ का प्रोजेक्ट शिलान्यास व संत रविदास मंदिर का करेंगे भूमिपूजन

PM Modi MP Visit: शनिवार यानि 12 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सागर के बड़तूमा में 100 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित संत रविदास भव्य मंदिर स्मारक का भूमि-पूजन करेंगे। मोदी भूमिपूजन समारोह के बाद ढाना के एयर स्ट्रिप में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। इसी के दो बड़ी परियोजनाओं शिलान्यास करेंगे 
 
PM मोदी 12 अगस्त को 4000 हजार करोड़ का प्रोजेक्ट शिलान्यास व संत रविदास मंदिर का करेंगे भूमिपूजन

Prime Minister Narendra Modi आज 12 अगस्त 2023 को मध्य प्रदेश की यात्रा पर जाएंगे। दोपहर करीब 2.15 बजे प्रधानमंत्री सागर जिला पहुंचेंगे, जहां वे संत शिरोमणि गुरुदेव श्री रविदास जी स्मारक स्थल पर भूमि पूजन करेंगे।

प्रधानमंत्री दोपहर 3.15 बजे धाना में एक सार्वजनिक कार्यक्रम में भाग लेंगे, जहां वे संत शिरोमणि गुरुदेव श्री रविदास जी के स्मारक का शिलान्यास करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यक्रम के दौरान चार हजार करोड़ रुपये से अधिक की सड़क और रेल परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे।

DA Arrear पर आई बड़ी अपडेट, इस सूचना को जानकार झूम उठेंगे कर्मचारी, अभी देखें Latest Update


प्रधानमंत्री 100 करोड़ के मंदिर और 1582 करोड़ से ज्यादा की सड़कों का भूमिपूजन करेंगे

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को सागर के बड़तूमा में सौ करोड़ की लागत से संत रविदास भव्य मंदिर, स्मारक का भूमि-पूजन करेंगे। मोदी भूमिपूजन समारोह के बाद ढाना के एयर स्ट्रिप में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के दौरान ढाना, बड़तूमा और आसपास के तीन किमी के क्षेत्र में ड्रोन, पैराग्लाइडर और हाट बैलून पर प्रतिबंध लगाया जाएगा।

पीएम मोदी एनएचएआइ की भारत माला परियोजना (Bharat Mala Project) के अंतर्गत दो परियोजनाओं की 1582.28 करोड़ की सड़कों का शिलान्यास करेंगे। वे ढाई हजार करोड़ की लागत से बने कोटा-बीना रेल मार्ग के दोहरीकरण का लोकार्पण करेंगे।


दो परियोजनाओं की सड़कों का शिलान्यास होगा

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की दो परियोजनाओं, जनसभा भारतमाला परियोजना और जनसभा भारतमाला परियोजना, 1582.28 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली सड़कों का प्रधानमंत्री ग्राम ढाना में शिलान्यास करेंगे। इन सड़कों की लंबाई लगभग 96 किमी होगी जो दो परियोजनाओं में बनाई जाएगी। 


प्रथम परियोजना-इसकी सड़क टू-लेन होगी। मप्र के विदिशा जिले से होकर गुजर रही है और राज्य की राजधानी भोपाल को जिला अशोक नगर एवं चंदेरी (चंदेरी अपनी रेशम की साड़ियों, ऐतिहासिक किलो/पहाड़ियों एवं भू-दृश्यों के लिए विश्व प्रसिद्ध है। साथ झांसी को जोड़ेगा। यह परियोजना अशोक स्तम्भ, और बौद्ध स्तूपों तक पहुंच को आसान बनाएगी जो कि सांची, जिला रायसेन में स्थित है जिससे कि क्षेत्र के पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।

 

Onion Price Hike: प्याज़ छूने वाले है आसमान, नहीं खरीद पाओगे प्याज़, होंगे इतने महंगे, जानिए प्याज़ का भाव

tags: pm modi mp visit, pm modi in madhya pradesh, pm modi, ravidas madir, ravidas mandir bhoomi pujan, ravidas mandir in mp, pm modi news, pm modi visit,सबसे बड़ा संत रविदास मंदिर, PM मोदी,शिलान्यास,latest news in hindi,today breaking news 

click here to join our whatsapp group