logo

PNB के FD Interest Rate ने ग्राहकों को किया बेहद खुश! सिर्फ इन FD पर मिलेगा दोगुना लाभ

PNB FD Good Interest Rate: PNB ग्राहकों की लगी लाटरी, अब ग्राहकों को दे रहा है इतना % FD Interest Rate,जानिए...
 
PNB के FD Interest Rate ने ग्राहकों को किया बेहद खुश!  सिर्फ इन FD पर मिलेगा दोगुना लाभ

PNB FD Interest Rate: हम आपको बता देना चाहते है कि अगर आप PNB खाताधारक हैं तो ये खबर आपके लिए काफी जरुरी साबित हो सकती है। दरअसल पीएनबी की ओर से अपने ग्राहकों को फीक्स डिपडिट पर बंपर लाभ मिल रहा है।

Fixed Deposit की ब्याज दरो में किया बदलाव 

बैंक ने अपनी एफडी की ब्याज दरों को और बढ़ा दिया है। जिसके बाद ग्राहकों में खुशी की लहर दौड़  गई है। बता दें कि बीते दिनों PNB ने अपनी फिक्स डिपॉडिट की ब्याज दरों में बदलाव किया है।

इतना मिलेगा ब्याज दर 

बैंक में अब FD कराने वाले ग्राहकों को 2 करोड़ से कम की FD पर 7.25 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा। वहीं बुजुग्रों की एफडी पर 7.75 फीसदी की दर से ब्याज का लाभ प्राप्त होगा। बदलाव के बाद अब बैंक में ग्राहक 7 दिनों से लेकर 10 साल तक की एफडी कर सकते हैं। बैंक के द्वारा जारी की गई नई FD 20 फरवरी से लागू हो गई हैं।

रेगुलर ग्राहकों को मिलता है इतना ब्याज दर 

जानकारी के लिए बता दें कि PNB 666 दिनों की FD पर रेगुलर ग्राहकों को 7.25 फीसदी और बुजुर्गों को 7.75 फीसदी की दर से ब्याज दे रहा है। दिया जा रहा ब्याज 2 करोड़ से कम की FD पर है।

बुजुर्गों को मिलेगा इतना ब्याज दर 

इसी तरह से बुजुर्गों की 5 साल की FD पर 7 फीसदी की दर से ब्याज दिया जा रहा है। अगर कोई ग्राहक 10 लाख रुपये की FD कराता है तो उसको मैच्योरिटी में 14 लाख रुपये से ज्यादा की रकम मिलेगी जिसमें 4 लाख रुपये से ज्यादा की कमाई ब्याज के रुप में होगी।

5 साल की FD पर ग्राहकों पर मिलेगा इतना ब्याज दर 

PNB अब अपनी 5 साल की FD पर ग्राहकों को 6.5 फीसदी की दर से ब्याज प्रदान कर रहा है। ऐसे में अगर कोई ग्राहक 10 लाख रुपये तक की FD कराता है तो मैच्योरिटी पर 13 लाख रुपये से ज्यादा की रकम मिलेगी। इसका अर्थ है कि इसमें करीब 4 लाख रुपये तक की राशि ब्याज से हुई इनकम होगी। इस हाल में ये ग्राहकों के लिए फायदे का सौदा होगा।

5 साल की FD होती है टैक्स फ्री 

अगर कोई ग्राहक 5 साल की FD लेता है तो उसे 80C के तहत टैक्स में छूट मिलती है, जबकि FD पर मिलने वाला ब्याज टैक्सेबल होता है। इसमें पूरे एक साल में 1.5 लाख रुपये पर टैक्स छूट मिलती है। वहीं 5 साल का एक लॉक इन पीरियड होता है। इस पीरियड को 10 सालों कर बढ़ाने का भी प्रावधान है।

click here to join our whatsapp group