logo

स्पा की आड़ में जिस्मफिरोशी का धंधा, पुलिस पहुंची गिरफ्तार करने तो मिले आपत्जनिक हालत में !

Haryana update: स्पा सेंटर पर पड़ी रेड, पुलिस ने मौके से 5 युवतियों और 2 युवकों को काबू किया है। सभी आपत्तिजनक हालत में थे। पढ़िए पूरी खबर...
 
स्पा की आड़ में जिस्मफिरोशी का धंधा, पुलिस पहुंची गिरफ्तार करने तो मिले आपत्जनिक हालत में !

Haryana update:हरियाणा के पानीपत की पॉश एरिया हुड्‌डा की असंल सुशांत सिटी की मार्किट में कोहिनूर स्पा सेंटर पर पुलिस ने रेड़ की। पुलिस ने मौके से 5 युवतियों और 2 युवकों को काबू किया है। सभी आपत्तिजनक हालत में थे। सभी को सेक्टर 13-17 थाना ले जाया गया। जहां उनसे पूछताछ की। पुलिस ने उच्च अधिकारियों के आदेशानुसार सभी पर केस दर्ज कर लिया है।

सेक्टर 13-17 थाना प्रभारी इंस्पेक्टर प्रवीन कुमार ने बताया कि पुलिस ने वेश्यावृत्ति की गुप्त सूचना के आधार पर कोहीनूर स्पा सेंटर पर छापा मारा है। सेंटर से अनेकों तरह की आपत्तिजनक चीजें भी बरामद हुई है। स्पा सेंटर किसका है, इसकी पूछताछ की जा रही है। अभी दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं कि यह सेंटर कब से है। इसके अलावा भी कई बिंदुओं पर पुलिस जांच कर रही है।


पहले भी बहुत सी लड़कियां पकड़ी गई 

19 अगस्त 2017 को तत्कालीन CJM मोहित अग्रवाल ने भी बड़ी कार्रवाई की थी। फ्रो थाई स्पा हेल्थ केयर, ली थाई सपा हेल्थ केयर, द गोल्डन स्पा और ओसीएन एसपीए व हेल्थ केयर से 12 लड़कियां पकड़ी थी। वहीं 2020 में भी सेक्टर-25 स्थित मित्तल मेगा मॉल में स्पा सेंटर में मसाज के नाम पर देह व्यापार का धंधा चलाया जा रहा था। जिसका पुलिस ने भंडाफोड़ करते हुए दो स्पा सेंटर से 11 युवतियां सहित 14 लोगों को गिरफ्तार किया था।

वर्ष पहले हुई थी कार्रवाई
DSP संदीप ने महिला थाना SHO और पुलिस के साथ अंसल सुशांत सिटी में 2 और मित्तल मेगा मॉल स्थित 4 स्पा सेंटर पर छापामारी की थी। जिनमें अंसल में ब्लू स्पायर स्पा सेंटर के संचालक नदीम और दो लड़कियों को काबू किया गया था। वहीं मित्तल मेगा माल के बेसमेंट में बने 4 स्पा सेंटर में छापामारी की थी, जिनमें टीम ने एक स्पा सेंटर से 4 लड़कियों को पकड़ा था।


click here to join our whatsapp group