logo

Pulkit Arya's Factory: पुलकित आर्य की फैक्ट्री में Ankita Bhandari हत्याकांड से भड़के लोगों ने लगाई आग

Ankita Bhandari News: अंकिता भंडारी (Ankita Bhandari) मर्डर केस से गुस्साए लोगों ने मुख्य आरोपी पुलकित आर्य की फैक्ट्री(Pulkit Arya's Factory)में आग लगा दी है
 
Pulkit Arya's Factory: पुलकित आर्य की फैक्ट्री में Ankita Bhandari हत्याकांड से भड़के लोगों ने लगाई आग

Uttarakhand: अंकिता भंडारी (Ankita Bhandari) की हत्या का खुलासा और शव बरामद होने से लोग भड़क गए हैं. गुस्साए लोगों ने अंकिता भंडारी मर्डर केस (Ankita Bhandari Murder Case) के मुख्य आरोपी पुलकित आर्य (Pulkit Arya) की फैक्ट्री में आग लगा दी 
आज लोगों ने विधायक की गाड़ी में भी तोड़फोड़ की और Go Back के नारे लगाए.

बीती रात प्रशासन ने पुलकित आर्य के रिसॉर्ट(resaort) पर भी बुलडोजर चलाया था. पुलिस अंकिता भंडारी हत्याकांड के मामले में मुख्य आरोपी पुलकित आर्य समेत 3 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है. इस मामले की जांच एसआईटी करेगी.

 

Also read this news: 'ऑपरेशन मेघदूत' 20 राज्यों में CBI की चाइल्ड पोर्नोग्राफी पर बड़ी कार्रवाई

 

ओबीसी आयोग में पद से पुलकित का भाई बर्खास्त(Pulkit's brother sacked from post in OBC commission)

 

 

अंकिता भंडारी(Ankita Bhandari) हत्याकांड के मामले को लेकर एक्शन में दिख रहे सीएम पुष्कर सिंह धामी(CM Pushkar Singh Dhami) ने ओबीसी आयोग में पद से पुलकित आर्य के भाई अंकित आर्य को बर्खास्त कर दिया और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.

अंकिता भंडारी(Ankita Bhandari) की हत्या से भड़के लोगों ने उत्तराखंड महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल का भी एम्स(AIMS) ऋषिकेश में विरोध किया. लोगों ने उनको पोस्टमार्टम हाउस की तरफ जाने से रोका. 

चिल्ला नहर से अंकिता भंडारी(Ankita Bhandari) का शव बरामद होने के बाद पोस्टमार्टम के लिए एम्स ऋषिकेश लाया गया है

 लोग कर रहे हैं जांच की मांग(People are demanding investigation)

मौके पर मौजूद लोगों ने आशंका जताई है कि जांच में पक्षपात हो सकता है. लोगों ने अंकिता भंडारी(Ankita Bhandari) मर्डर केस की सीबीआई जांच कराने की मांग की है. लोगों का कहना है कि रिसॉर्ट का वो कमरा तोड़ा गया है जहां अंकिता भंडारी(Ankita Bhandari) रहती थीं. ऐसे में सबूत नष्ट होने की संभावना है. लोगों ने मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है.

अंकिता का पार्थिव शव बरामद(Ankita's dead body recovered)

बता दें कि सीएम पुष्कर सिंह धामी(CM Pushkar Singh Dhami) ट्वीट करके कह चुके हैं कि आज सुबह बेटी अंकिता(Ankita) का पार्थिव शव बरामद कर लिया गया. इस हृदयविदारक(heart wrenching) घटना से मन अत्यंत व्यथित है. दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने हेतु पुलिस उपमहानिरीक्षक पी. रेणुका देवी(P. Renuka Devi) जी के नेतृत्व में एसआईटी(Sit) का गठन कर इस गंभीर मामले की गहराई से जांच के आदेश दे दिए हैं.

click here to join our whatsapp group