Raid In Former CND House: पूर्व CMD राजेंद्र कुमार गुप्ता मारी रेड! घर से 38 करोड़ रुपये हुए बरामद
Haryana Update; Raid In Former CND House: CBI ने वाटर एंड पॉवर कंसल्टेंसी सर्विस लिमिटेड (WAPCOS) के पूर्व CMD राजेंद्र कुमार गुप्ता के घर से 38 करोड़ रुपये बरामद किए हैं, जिसके बाद उन्हें और उनके बेटे गौर सिंघल को गिरफ्तार कर लिया गया है।
CBI ने मंगलवार देर रात तक पूर्व सीएमडी के घर से 20 करोड़ रुपये बरामद किए थे. अबतक उनके घर से 38 करोड़ रुपये रिकवर किए जा चुके हैं. इसके अलावा ज्वैलरी और तमाम कागजात भी रिकवर किए जा चुके हैं।(Raid In Former CND House) इतनी भारी संख्या में कैश बरामद होने के बाद राजेंद्र कुमार गुप्ता और उनके बेटे गौरव सिंघल को सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया है।
दिल्ली, गुरुग्राम समेत 19 ठिकानों पर रेड
NNI के मुताबिक, सीबीआई ने मंगलवार को दिल्ली, चंडीगढ़, पंचकूला, गुरुग्राम, सोनीपत और गाजियाबाद समेत पूर्व अधिकारी से जुड़े 19 ठिकानों पर छापेमारी की थी. जांच एजेंसी ने आरके गुप्ता के ठिकानों से मंगलवार को 20 करोड़ रुपये कैश बरामद कर लिए थे, जिसके बाद पूरे परिवार के खिलाफ केस भी दर्ज कर लिया था।
Raid In Former CND House: अबतक 38.5 करोड़ कैश जब्त
वाटर एंड पॉवर कंसल्टेंसी सर्विस इंडिया लिमिटेड (WAPCOS) भारत सरकार के जलशक्ति मंत्रालय के अधीन है. (Raid In Former CND House)सीबीआई ने WAPCOS के पूर्व सीएमडी राजेंद्र कुमार गुप्ता और उनके परिवार के सदस्यों के खिलाफ केस दर्ज किया है. अबतक करीब 38.5 करोड़ रुपये कैश की जब्ती की जा चुकी है।
क्या है पूरा मामला?
सीबीआई का आरोप है कि आरके गुप्ता ने अपने कार्यकाल के दौरान अपने आय के स्त्रोतों से अधिक संपत्ति बनाई. जांच एजेंसी के अधिकारी ने बताया कि राजेंद्र गुप्ता अपनी नौकरी से रिटायर होने के बाद दिल्ली की एक प्राइवेट कंपनी को ज्वा कर कंस्लटेंट का काम कर रहे थे. इसी दौरान उन्होंने संपत्तियां अर्जित कीं।