logo

Ration Card Shocked News: बाइक है तो अब कट जाएगा गुलाबी-पीला राशन कार्ड, लोगो को लगेगा अब भारी झटका

लाइट मोटर व्हीकल को इस श्रेणी में लाने से हजारों लोगों के Ration Card कट जाएंगे, जानिए पूरी खबर....

 
Ration Card Shocked News: बाइक है तो अब कट जाएगा गुलाबी-पीला राशन कार्ड, लोगो को लगेगा अब भारी झटका 

Ration Card Shocked News: यदि आपके पास लाइट मोटर व्हीकल है तो आपके लिए बुरी खबर है। लाइट मोटर व्हीकल होने की स्थिति में आपका गुलाबी या पीला Ration Card कट जाएगा। परिवार पहचान पत्र में राशन कार्ड कटने के जो कारण दर्शाये गए हैं उसमें अब Ration Card कटने का कारण एलएमवी दिखाया जा रहा है यानी आपके पास लाइट मोटर व्हीकल है। लाइट मोटर व्हीकल की श्रेणी में जीप और मोटर कार जैसे हल्के मोटर वाहन आते हैं।

इसी प्रकार से बिना गियर वाले वाहन जैसे स्कूटर, मोपेड और गियर या बिना गियर वाली मोटरसाइकिल जैसे वाहन जिनकी इंजन क्षमता 50 सीसी या उससे अधिक है। वह भी अब इस श्रेणी में गिने जाएंगे।

लाइट मोटर व्हीकल को इस श्रेणी में लाने से हजारों लोगों के राशन कार्ड कट जाएंगे, क्योंकि स्कूटर, मोपेड या फिर मोटरसाइकिल आज हर घर में आम बात है।

यह भी पढे:Cylinder Price: LPG गैस की बढ़ती कीमतों मे अब आई गिरावट! सरकार ने उठाया ये बड़ा कदम, जानिए कीमत

इसके बिना गुजारा भी नहीं चलता है लेकिन अब यह ऑप्शन पोर्टल पर शो कर रहा है। जिनके पास एलएमवी है, इसलिए उनका राशन कार्ड काटा जा रहा है।

Ration Card मे  डिलीट अनवांटेड मेंबर का भी आया ऑप्शन
यदि आप परिवार पहचान पत्र में से किसी अनवांटेड सदस्य को डिलीट करवाना चाहते हैं तो उसका ऑप्शन अलग से आ गया है। हालांकि यह ऑप्शन पहले भी था, लेकिन उसमें अलग बिजली मीटर कनेक्शन होने की स्थिति में सदस्य को पीपीपी से अलग किया जा सकता था, लेकिन नई ऑप्शन के जरिये तीन रूप में ही अनवांटेड सदस्य को डिलीट किया जा सकता है।

इसमें सबसे पहले अनरिलेटिड मेंबर यानी कोई जानकार सदस्य न होने की स्थिति में सदस्य डिलीट किया जा रहा है। दूसरी ऑप्शन सदस्य की मृत्यु और तीसरी ऑप्शन सदस्य की शादी होने की स्थिति में उसे डिलीट किया जा रहा है लेकिन हर स्थिति में उसके कारण का डाक्यूमेंट भी अपलोड करना होगा।

यह भी पढे:7th Pay Commission hike: अब मिलेंगे पूरे 27,000 रुपये एक्सट्रा! AICPI ने जारी की रिपोर्ट

यह भी पढे: Post Office Scheme: केंद्र सरकार की इस योजना में हर महीने मिलेगे 10,000 रूपये, जानिए इस योजना के बारे मे
 

click here to join our whatsapp group