logo

Delhi में प्रदूषण को बढता देख, लिया गया पाबंदियाँ बढाने का फैसला, स्कूल बंद, वाहनों पर रोक, हाथ सेंकने तक पर लगाई गई रोक

दिल्ली में दिवाली के बाद प्रदूषण को बढता देख सरकार ने फैसला लेेते हुए बताया कि GRAP-4 को अभी भी रखा जायेगा जारी। 
 
Delhi Pollution News

 Delhi Pollution: बारिश के कारण दिल्ली में पलूशन की मात्रा में काफी सुधार देखने को मिला था। लेकिन दिवाली के बाद प्रदूषण की समस्या फिर से बढती हुई दिखाई दे रही है। जिस वजह से दिल्ली में रहने वाले लोगों को सरकार के अगले आदेश तक GRAP-4 की पाबंदियों का सामना करना पडेगा।  

पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने सोमवार को समीक्षा बैठक के दौरान बताया कि दिवाली के बाद प्रदूषण बढने के कारण, लगाई गई पाबंदियाँ जारी रहेंगी । और कहा कि एंडी डस्ट कैंपेन को भी अगले 15 दिनों के लिए बढाया जायेगा और कोई भी सर्दियों में हाथ सेंकने के लिए लकडी नहीं जलायेगा।  

गोपाल राय ने बताया कि जब तक सीएक्यूएम अगली बैठक का फैसला नहीं करती है, तब तक दिल्ली वासियों को GRAP-4 के नियमों का पालन करना होगा। और उन्होंने बताया कि सिर्फ CNG और इलेक्ट्रिक ट्रकों को ही आने जाने की अनुमत्ति दी गई है, बीएस-3 पेट्रोल और बीएस-4 डीजल की गाड़ियों पर अभी भी पाबंदी रहेगी, आवश्यक सामान को लाने ले जाने वाले ट्रकों को छोडकर बाकी सब पर पाबंदी रहेगी।

 गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली में सभी तरह के कंस्ट्रक्शन पर मॉनिटरिंग को और भी सख्त कर दिया गया है। पहले 7अक्टूबर से 7 नवंबर त्तक एंडी डस्ट कैंपेन को चलाया गया था, लेकिन बढता प्रदूषण को देखते हुए, इसको  30 नवंबर तक जारी रखा जायेगा। और साथ साथ ये भी बताया कि (एंटी ओपन बर्निंग) सर्दियों में हाथ सेंकने के लिए लकडी जलाने पर  अगले एक महीने तक रोक रहेगी। और इन सब की देखभाल के लिए 611 टीमों की ड्यूटी लगाई गई है। और उन्होंने दिल्ली की जनता से अपील करते हुए कहा कि आप सब ‘ग्रीन दिल्ली एप’ डाउनलोड कर लीजिए, और अगर कोई इन नियमों का उल्लंघन करता हुआ नज़र आये ता तुरंत वॉर रुम को सूचित करें।   

 गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली में सभी तरह के कंस्ट्रक्शन पर मॉनिटरिंग को और भी सख्त कर दिया गया है। पहले 7अक्टूबर से 7 नवंबर त्तक एंडी डस्ट कैंपेन को चलाया गया था, लेकिन बढता प्रदूषण को देखते हुए, इसको  30 नवंबर तक जारी रखा जायेगा। और साथ साथ ये भी बताया कि (एंटी ओपन बर्निंग) सर्दियों में हाथ सेंकने के लिए लकडी जलाने पर  अगले एक महीने तक रोक रहेगी। और इन सब की देखभाल के लिए 611 टीमों की ड्यूटी लगाई गई है। और उन्होंने दिल्ली की जनता से अपील करते हुए कहा कि आप सब ‘ग्रीन दिल्ली एप’ डाउनलोड कर लीजिए, और अगर कोई इन नियमों का उल्लंघन करता हुआ नज़र आये ता तुरंत वॉर रुम को सूचित करें।   

गोपाल राय ने बताया कि प्रदूषण का स्तर 215-20 तक पहुँच गया था।  तेकिन दिवाली के बाद यूपी और हरीयाणा में  पटाखे जलाने की वजह सेप्रदू।ण का स्तर बढकर 315-320 तक पहुँच गया है। उन्हंने इस आतिशबाजी के लिए यूपी औऱ हरियाणा सरकार को भी जिम्नेदार ठहराया है।  

click here to join our whatsapp group