logo

Haryana में बिजली उपभोक्ताओं को झटका, 200 यूनिट बिजली खर्च करने पर, 48 पैसे प्रति यूनिट लगेंगे ज्यादा, देखिए पूरी डिटेल्स

आपको  बता दे की जो उपभोक्ता महीने में 200 यूनिट से ज्यादा बिजली खर्च करेगा उसे प्रति यूनिट 48 प्रतिशत फ्यूल चार्ज देना होगा जबकि 5 पैसे प्रति यूनिट के हिसाब से टैक्स लेवी के रूप में बिलों में जोड़ा जाएगा। 

 
Haryana Update

Haryana Update: आपको बता दे की अब 200 यूनिट से एक यूनिट भी ज्यादा बिजली खर्च की तो उपभोक्ताओं को 48 पैसे प्रति यूनिट के हिसाब से फ्यूल चार्ज देना होगा। इस हिसाब से अब प्रति उपभोक्ता कम से कम 100 रुपये अतिरिक्त बिजली बिल वहन करना होगा। 

https://docs.google.com/document/d/1Z8ogfEXIy5QrdWoTWtPnZTD9Nw4QUOEnsVmjWGWorng/edit?usp=sharing

अनुमान के मुताबिक इससे अकेले भिवानी अर्बन डिविजन में ही बिजली उपभोक्ताओं को लगभग तीन करोड़ रुपये का अतिरिक्त बिजली बिल भरना होगा। अकेले भिवानी जिले में ही बिजली फ्यूल चार्ज बढ़ने का लगभग तीन लाख बिजली उपभोक्ताओं पर असर पड़ेगा।

ताऊ खट्टर की महिलाओं को बड़ी सौगत, अब हरियाणा रोडवेज में सफर करने पर मिलेगी ये फ्री सुविधा, जल्दी देखिए पूरी डिटेल्स

सरकार ने एक अप्रैल से बिजली बिल पर फ्यूल चार्ज 37 प्रतिशत से बढ़ाकर 48 प्रतिशत कर दिया है। जिसमें 11 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है। अब जो उपभोक्ता महीने में 200 यूनिट से ज्यादा बिजली खर्च करेगा उसे प्रति यूनिट 48 प्रतिशत फ्यूल चार्ज देना होगा जबकि 5 पैसे प्रति यूनिट के हिसाब से टैक्स लेवी के रूप में बिलों में जोड़ा जाएगा। 

इसके चलते 200 से ज्यादा यूनिट खर्च करने वाले उपभोक्ताओं को कम से कम 100 रुपये अतिरिक्त बिल राशि भरनी होगी, और फिलहाल यह जून महीने तक चार्ज रहेंगे, इसलिए तीन महीने उपभोक्ताओं को यह बढ़ा हुआ फ्यूल चार्ज राशि भरनी होगी।

Haryana News: हरियाणा के इस जिले में मिलेगी बिना तारों के आएगी बिजली, होगें वायरलेस बिजली कनेक्शन

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now