logo

Sonali Phogat murder mystery? पुलिस ने PA सुधीर सांगवान को लिया कस्टडी में, घर से सारा डाटा गायब

Sonali Phogat murder mystery? Police took PA Sudhir Sangwan in custody, all data missing from the house
 
Sonali Phogat murder mystery? पुलिस ने PA सुधीर सांगवान को लिया कस्टडी में, घर से सारा डाटा गायब 

Haryana Update. Big Breaking News : Sonali Phogat death news update: एक्ट्रेस सोनाली फोगाट की मौत को पुलिस ने भी अप्राकृतिक माना है। इसी बिनाह पर पुलिस फिलहाल जांच कर रही है। इसी बीच इस मामले से जुड़ी एक बड़ी अपडेट सामने आ रही है। आपको बता दें कि मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने सोनाली फोगाट के पीए सुधीर सांगवान को कस्टडी में ले लिया है।

 

 

 

Haryana Update: सोनाली फोगाट की मौत पर परिजन व सभी लोग हत्या का अंदेशा जता रहे हैं। जिसके बाद सीधा सीधा शक सोनाली के साथ गए लोगों पर हो रहा है। अब जानकारी मिली है कि पीए सुधीर सांगवान को गोवा पुलिस ने कस्टडी में लिया है। साथ ही उसपर परिजनों ने भी गंभीर आरोप लगाए हैं।

 

Also Read This News-आज हिसार में किया जाएगा सोनाली फोगाट का अंतिम संस्कार, परिवार ने जताया हत्या का शक

 

 


लगातार बयान बदल रहे सुधीर सांगवान 
पुलिस व परिवार जनों की माने तो पीए सुधीर सांगवान लगातार अपने बयान बदल रहे हैं। जिसके चलते वे शक के कटघरे में हैं। साथ ही परिवार के लोगों ने कहा कि सोनाली अधिकतर समय अपने हिसार के संत नगर वाले घर में ही बिताती थी। जहां से कंप्यूटर सहित कंप्यूटर ऑपरेटर सारा डाटा भी मकान से गायब है। ऐसे में किसी बड़ी साजिश का अंदेशा लगाया जा सकता है।

Sonali Phogat murder mystery? पुलिस ने PA सुधीर सांगवान को लिया कस्टडी में, घर से सारा डाटा गायब 


परिजनों ने कहा सुधीर नही उठा रहा था परिवार वालों का फोन -
परिजनों ने आरोप लगाया है कि उन्होंने सुधीर को 50 बार कॉल लगाई लेकिन उसने किसी के फोन का भी जवाब नही दिया। वहीं केवल एक फोन कर कहा था कि हार्ट अटैक से सोनाली की मौत हो गई है। इसके बाद उसने किसी से कोई संपर्क नही किया। 

मां को बताया था- कुछ गलत हो रहा है...

सोनाली की मां की बात करें तो उनकी माता का कहना है कि सोनाली ने फोन पर उन्हें बताया था कि यहां मेरे खिलाफ कुछ गलत षड़यंत्र रचा जा रहा है। खाने में भी कुछ मिला कर दिया जा रहा है। खाना खाते ही हाथ पैर सुन्न हो रहे हैं।

बहन ने कहा सोनाली डरी हुई थी -
सोनाली फोगाट की बहन ने कहा कि मौत से पहले सोनाली ने तीन बार उनसे बात की थी। उसने व्हट्सएप पर बात करने के लिए कहा। बात करते हुए सोनाली ने कहा कि मुझे यहां डर लग रहा है। यहां मेरे साथ बहुत कुछ गलत हो रहा है। सब कुछ घर लौटने पर बताउंगी।

ALso Read This News- सोनाली फोगाट के परिवार को हत्या का शक,बहन ने दिया बड़ा ब्यान कहा...

10 अगस्त को किया था चेताने वाला ट्वीट
जब शेरनी दो कदम पीछे जाती है तो इसका मतलब ये नही होता कि वो डर गई। इसका मतलब होता है कि वो और खूंखार हो गई है और शिकार करने वाली है...



 


click here to join our whatsapp group