logo

गुरुग्राम से सोहना चलाई गयी स्पेशल बस,छात्रों को मिली राहत

कोरोना वायरस के बाद गुरुग्राम से सोहना जाने वाली बस को बंद कर दिया गया जिससे छात्राओ को बहुत मुस्किलों का सामना करना पड़ा.अब उनकी पीड़ा को मिली राहत.    
 
गुरुग्राम से सोहना चलाई गयी स्पेशल बस,छात्रों को मिली राहत 

गुरुग्राम से सोहना कोरोना वायरस से पहले छात्रों के लिए अलग बस लगाई जाती थी. लेकिन कोरोना वायरस ऐसा आया की उसने जहां पुरे देश को हिला दिया था, यह तो सिर्फ एक बस थी.

कोरोना वायरस के बाद गुरुग्राम से सोहना जाने वाली बस को बंद कर दिया गया जिससे छात्राओं को बहुत मुस्किलों का सामना करना पड़ा. वह सब छात्र साधारण बसों में अपने स्कूल-कॉलेज में जाते थे जिस वजह से वह कॉलेज के लिए लेट भी हो जाते थे.

यह भी पढ़े: H3H2 इन्फ्लुएंजा का बढ़ता जा रहा संक्रेमण

जिससें उनकी पढ़ाई पर असर पढ़ने लग गया था क्यूंकि कॉलेज लेट पहुचनें से उनकी क्लास छुट जाती थी और उनको बहुत मुस्किलों का सामना करता पड़ता था.

दोबारा हुआ छात्रों को लाभ  

कोरोना वायरस से पहले इन बसों को नियम से चलाया जाता था. लेकिन जब कोरोना वायरस आया और सब परिवहन बंद हो गये तो इस स्पेशल बस को भी बंद कर दिया गया और उसके बाद अभी तक इसको चलाया नहीं गया था और उनको साधारण बसों में जाना बड़ता था तो वह अपने कॉलेज के लिए लेट हो जाते थे.

यह भी पढ़े: बद्रीनाथ में हेलीकाप्टरों से लिया गया,1000 रूपये ईको शुल्क

मीडिया ने इनकी पीड़ा को समझते हुए अख़बार में 19 फरवरी को एक विज्ञापन दिया जो इस पीड़ा के पक्ष में था उसके बाद रोडवेज प्रशाशन की आँखे खुली और और उन्होंने दोबारा छात्राओं के लिए इस स्पेशल बस को दोबारा शुरू कर दिया. 

यह स्पेशल बस सोहना से सुभ 7:30 बजे से और गुरुग्राम से दोपहर 2:20 बजे चलती है.अब छात्र अपने कॉलेज सही वकत पर पहुच पाते है और अब उनकी पीड़ा को राहत मिली है.    

click here to join our whatsapp group