logo

Success Story: अपनी बीवी की सलाह मानने से कमा रहा है 5 करोड़ रुपये रोज ये बंदा, पूरी दुनिया मे चल रही है चर्चा...

Success Story News:अपनी बीवी की सलाह या बात पर अक्सर कई लोग अनदेखा या अनसुना कर देते है, मगर इस बन्दे ने मानी अपनी बीवी के बात और बन गया करोड़पति जानिए कौन है वो...
 
Ceo of google

Haryana Update,Success Story News: आपने यह तो सुना ही होगा की महिला घर की लक्ष्‍मी होती है हमें उनका आदर और सम्मान करना चाहिए और उनकी हर बात माननी चाहिए यह सब करने से लक्ष्‍मी खुश होती हैं और पैसों की बारिश करती हैं. अगर यह सब आपको झूठ लगता है तोह इस बन्दे की कहानी एक बार जरूर पढ़े पत्नी की हर बात पर अमल किया और आज कमाता है रोजाना  5 करोड़ रुपये दुनियाभर में इनका नाम है और ये सबकुछ संभव हुआ एक सही फैसले की वजह से जो इनकी बीवी ने दी थी. 

दरअसल जिस व्यक्ति की हम बात कर रहे है वह गूगल की पैरेंट कंपनी अल्‍फाबेट के सीईओ सुंदर पिचाई (Sundar Pichai, CEO Google Alphabet Inc) जी है सुन्दर पिचाई का नाम आज दुनिया भर में मशहूर है और आज किसी पहचान का मोहताज नहीं है वह दुनिया मई सबसे ज्यादा कमाने वाले व्यापारी मै शामिल है साल 2022 में उन्‍हें कंपनी की ओर से 22.6 करोड़ डॉलर (करीब 1,854 करोड़ रुपये) का भुगतान किया गया. इस हिसाब से इनकी कमाई रोजाना करीब 5 करोड़ रुपये होती है आईआईटी खड़गपुर से केमिकल इंजीनियरिंग की डिग्री लेने वाले पिचाई को गूगल ने साल 2019 में अपना सीईओ बनाया था और ये आज दुनिया भर मै मशहूर है. 

क्या थी वो जीवन बदलने वाली सलाह
जो सुंदर पिचाई के बारे में सबकुछ जानते होंगे उन्हें ही शायद अंजली पिचाई के बारे में शायद ही कुछ पता होगा सुंदर पिचाई की सक्‍सेस मे अंजली पिचाई का काफी बड़ा रोले या हाथ हैं मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि एक समय ऐसा था जब सुंदर गूगल को छोड़कर माइक्रोसॉफ्ट ज्‍वाइन करने के बारे में सोच रहे थे तबहिं अंजली पिचाई ने उन्हें ऐसा न करने की सलाह दी इसके बाद कुछ ही समय बाद सुंदर को कंपनी का सीईओ बना दिया गया. उनकी बीवी की सलाह ने उनके जीवन मे तगड़ा बदलाव दिया.

अंजलि पिचाई क्या करती है 
अंजली के लिंक्डिन Linkedin अकाउंट के अनुसार, वह इनटिट (Intuit) नाम की एक सॉफ्टवेयर कंपनी में बिजनेस ऑपरेशन मैनेजर काम कर रही हैं. राजस्‍थान के कोटा जिले की रहने वाली अंजली ने भी आईआईटी खड़गपुर से इंजीनियरिंग की थी और वहाँ पर उनकी मुलाकात सुंदर पिचाई से हुई. अंजली के पिता सरकारी पॉलीटेक्निक कॉलेज, कोटा में कर्मचारी थी. इंजीनियरिंग के बाद अंजली ने 1999 से 2002 तक असेंचर (Accenture) कंपनी में भी काम किया था यह सब थी अंजलि की शादी के पहले की जीवनकथा. 

19 साल पहले शुरू किया सफर
सुंदर पिचाई का जन्‍म तमिलनाड़ के मदुरै में 10 जून, 1972 को हुआ था. उन्होंने शुरुवात की पढ़ाई चेन्‍नई में करी और आईआईटी खड़गपुर से बीटेक करने के बाद वह आगे की पढ़ाने करने स्‍टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी चले गए. इसके बाद उन्‍होंने अमेरिका के वॉरटन स्‍कूल से अपना MBA पूरा किया और 2004 में गूगल ज्‍वाइन कर लिया. फिर उसके बाद गूगल के सीईओ बन गए. 

यह भी पढ़े : 

 

 

click here to join our whatsapp group