logo

हरियाणा में बीजेपी नेता सोनाली फोगट मर्डर केस में सुखविंदर सिंह को गोवा हाईकोर्ट से मिली जमानत

Sonali Phogat Murder Case:  सोनाली फोगाट की पिछले साल अगस्त में हत्या कर दी गई थी. अब इस मामले में सुखविंदर सिंह को बड़ी राहत मिली है. गोवा हाईकोर्ट ने सुूखविंदर सिंह को जमानत दे दी है

 
Sonali Phogat Murder Case:

Sonali Phogat Murder Case: बीजेपी नेता और टिकटॉक स्टार सोनाली फोगट की पिछले साल अगस्त में हत्या कर दी गई थी. अब इस मामले में सुखविंदर सिंह को बड़ी राहत मिली है. गोवा हाईकोर्ट ने सुूखविंदर सिंह को जमानत दे दी है. सुखविंदर सिंह को इस मामले में पीए सुधीर सांगवान के साथ सह आरोपी बनाया गया था.

इससे पहले ड्रग्स मामले में भी सुखविंदर सिंह को जमानत मिल गई थी. बता दें, ये मामला पिछले साल 22-23 अगस्त का है जब सोनाली फोगाट की गोवा के कर्लीज बार में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी.

घर बेठे नौकरी करने का आया सुनहरा मौका! 20,000 रुपये तक मिलेगी सैलरी, कल है आवेदन की आखिरी तारीख, फटाफट करे अप्लाई

इसके बाद एक अस्पताल में सोनाली फोगाट को मृत लाया गया था. इससे पहले रात में कर्लीज बार में उनके देर तक पार्टी करने की खबर भी सामने आई थी. इस मामले में कई महीनों तक जांच चली. 100 से ज्यादा गवाहों से पूछताछ की गई और कई सीसीटीवी खंगाले गए.

दिसंबर में सीबीआई ने मामले में चार्जशीट दाखिल की थी. इस चार्जशीट में कई बड़े खुलासे हुए थे. सीसीटीवी फुटेज के साथ 104 गवाहों के बयान भी दर्ज किए गए थे.

जबरदस्ती दिया था ड्रग्स

चार्जशीट में बताया गया था कि सोनाली फोगाट को पार्टी के दौरान जबरदस्ती बोतल से एमडीएमए ड्रग्स दिया गया था. इसके मुताबिक सोनाली फोगाट को 7 बार ड्रग्स दी गई थी. इस बात की पुष्टि के लिए सीसीटीवी के अलावा एक वेटर को भी गवाह बनाया गया.

SSC GD Constable एग्जाम के 8 मई को जारी होगा डिटेल स्कोरकार्ड, यहां से घर बैठे ऐसे करे चेक

चार्जशीट में इस बात का जिक्र भी किया गय़ा था कि सुधीर सांगवान और सुखविंदर के साथ रेस्टोरेंट में बैठे रहने के दौरान भी सोनाली फोगाट को ड्रगस् दिया गया था. चार्जशीट के मुताबिक सोनाली विगोट के विरोध करने के बावजूद उन्हें जबरदस्ती ड्रग्स दिया गया था. इसके अलावा चार्जशीट में सोनाली फोगाट के अकाउंट से जुड़ी जानकारी भी दी गई थी. इसके मुताबिक 2021 से 2022 तक सुधीर ने सोनाली फोगाट के अकाउंट से 17 लाख रुपए ट्रांसफर किए थे.