logo

हरियाणा में अवैध कॉलोनियों को पक्की करने के लिए सर्वे हुई शुरु, यहां जाने पूरा आवेदन प्रोसेस

नई काटी जा रही अवैध काॅलाेनियाें पर कार्रवाई जारी रहेगी। इन पर एफआईआर भी करवाई जा रही है। जाे काॅलाेनियां सर्वे में आ चुकी हैं, उनके काॅलाेनाइजर और आरडब्ल्यूए 14 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं।''

 
Haryana News

Haryana Update: स्थानीय शहरी निकाय विभाग यूएलबी की लिमिट से बाहर काटी जा चुकीं 133 अवैध काॅलाेनियाें का ग्राउंड सर्वे शुरू करा चुका है। डीटीपी विभाग के पास अब तक 30 के करीब अवैध काॅलाेनियाें के सर्वे के लिए आवेदन आ चुके हैं। सरकार ने आवेदन के लिए 14 जुलाई 2023 तक का टाइम बढ़ा दिया है।

HSSC CET Group-C Exam: हरियाणा सीईटी पास 3.57 लाख युवाओं के खुशखबरी! आयोग ने जारी किया नया नोटिस

ये काॅलाेनियां शहरी क्षेत्र यानि नगर निगम, परिषद या पालिका की हद के बाहर की हैं। लिमिट के अंदर की 108 काॅलाेनियाें का सर्वे पहले हाे चुका है, जिनमें 54 अवैध काॅलाेनियां शामिल थीं। इनकी रिपोर्ट यूएलबी मुख्यालय काे भेजी है, जिन पर सरकार काे वैध करने काे लेकर निर्णय करना है। यानि यूएलबी के दायरे के बाहर की 168 काॅलाेनियाें के ड्राेन सर्वे के तैयार मैप डीटीपी ने मुख्यालय भेजे थे।

SSC Revised Exam Calendar 2023 Update: SSC released revised exam calendar for government jobs

जिनमें स्क्रूटनी के बाद 133 काॅलाेनियाें के मैप फिजिकल सर्वे के लिए वापस भेजे थे। इन काॅलाेनियाें में से आरडब्ल्यूए, काॅलाेनाइजर्स, डिवेलपर या पांच मेंबर्स की कमेटी काॅलाेनी के सर्वे के लिए आवेदन कर सकती है।

आवेदन के साथ काॅलाेनी का ले-आउट प्लान, एरिया, बिल्डअप एरिया, राेड स्ट्रक्चर, कम्यूनिटी एरिया आदि की जानकारी देनी हाेगी। आवेदन मिलने के बाद डीटीपी की टीम ग्राउंड पर सभी सुविधाएं चेक करेगी।

नई काटी जा रही अवैध काॅलाेनियाें पर कार्रवाई जारी रहेगी। इन पर एफआईआर भी करवाई जा रही है। जाे काॅलाेनियां सर्वे में आ चुकी हैं, उनके काॅलाेनाइजर और आरडब्ल्यूए 14 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं।''

click here to join our whatsapp group