logo

Traffic New Rules: शॉर्ट्स और चप्पल पहन कर बाइक चलाने वालों की नहीं खैर! कटेगा अब हेल्मट पहनने पर भी चालान

Traffic New Rules:  क्या आपको पता है कि चप्पल ये शॉर्टस पहनकर सड़क पर बाइक या स्कूटर चलाने से आपको कोई छोटा-मोटा नहीं हजारों का चलान कट सकता है.
 
Traffic New Rules:  शॉर्ट्स और चप्पल पहन कर बाइक चलाने वालों की नहीं खैर! कटेगा अब हेल्मट पहनने पर भी चालान 

Haryana News: कई लोग अपने छोटे-मोटे काम करने के लिए बाइक या स्कूटर से जाते हैं तो चप्पल या शॉर्ट्स पहनकर निकल जाते हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि चप्पल ये शॉर्टस पहनकर सड़क पर बाइक या स्कूटर चलाने से आपको कोई छोटा-मोटा नहीं हजारों का चलान कट सकता है.ज्यादातर लोग इन ट्रेफिक नियमों को नजरअंदाज कर देते हैं लेकिन ये उन पर भारी पड़ सकता है. अगर आप अपनी बाइक या स्कूटर को सड़क पर ले जा रहे हैं तो आपको इस नियम के बारे में पता होना चाहिए.

ये नियम हैं आपकी सेफ्टी के लिए
वैसे हर नियम आपकी सेफ्टी को देखकर बनाए जाते हैं ट्रेफिक नियम उसी मे से एक हैं ट्रेफिक का हर नियम आपकी सुविधा के लिए ही बनाए गए हैं. इसमें जूते और फुल पेंट का नीयम इसलिए बनाया गया ताकि जब आप बाइक ड्राइव करें तो बाइक के एक्जॉस्ट पाइप और गर्म इंजन के आस-पास रहते हैं तो उससे आपके पैरों पर जलन होने का डर रहता है. ऐसे में अगर आप फुल पेंट और शूज पहनकर ड्राइव करते हैं तो ये आपको हर खतरे से दूर रखता है.


टू-व्हीलर से सफर करना है तय तो पहने ये ड्रेस
अगर आप बाइक राइड का शौक रखते हैं तो आपको पता होना चाहिए कि आपको कौन-से कपड़े पहनकर बाइक चलाना चाहिए. दरअसल Motor Vehicle Act के मुताबिक, बाइक चालक को शॉर्ट्स के बजाय पूरी पेंट या ट्राउजर पहलकर चलाना चाहिए. अगर आप ये नियम नहीं मानते हैं तो ट्रेफिक पुलिस आपका चालान काट सकती है. शॉर्ट्स पहनकर बाइक या स्कूटर चलाने से 2 हजार रुपये का चालान कट सकता है.

हमारे साथ व्हट्सऐप पर जुड़ने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें - Click Here
Facebook पर जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें - Click Here
हमें आप अपनी बात या खबर ईमेल के माध्यम से भी भेज सकते हैं- haryanaupdate2022@gmail.com
साथ ही अन्य खबरों को वीडियो के माध्यम से देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल से जुड़े - Click Here


चप्पल पहनकर चलाई बाइक तो कटेगा चालान
मोटर व्हीकल एक्ट के तहत बाइक चलाते टाइम पर पूरी तरह से बंद जूते पहनने चाहिए. अगर आप चप्पल पहनकर बाइक या स्कूटर चलाते हैं तो पुलिस आपकी चालान का सकती है.


click here to join our whatsapp group