logo

Trains to Ayodhya: रेलवे ने बनाई बड़ी योजना , 430 शहरों से श्रद्धालुओं को सीधा अयोध्या तक पहुंचाएंगी 72 ट्रेनें , जाने पूरी जानकारी

Trains to Ayodhya News: रेलवे ने बनाई बड़ी योजना, अभी अयोध्‍या के लिए 35 ट्रेनों का संचालन हो रहा है, 430 शहरों से श्रद्धालुओं को सीधा अयोध्या तक पहुंचाएंगी 72 ट्रेनें पढ़े पूरी जानकारी...
 
Ayodhya Direct Trains

Haryana Update,Trains to Ayodhya News: अभी अयोध्‍या के लिए 35 ट्रेनों का संचालन हो रहा है. इसमें रोजाना चलने वाली ट्रेनों के अलावा साप्‍ताहिक ट्रेनें भी शामिल हैं. 22 जनवरी के बाद से मौजूदा ट्रेनों के अलावा 37 अतिरिक्‍त ट्रेनों का संचालन किया जाएगा. भारतीय रेलवे ने रामलला की प्राण प्रतिष्‍ठा के बाद अयोध्‍या पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को सुविधाजनक सफर कराने के लिए खास योजना बनाई है. जिसमे वह 430 शहरों से श्रद्धालुओं को डायरेक्ट रामलला तक पहुचांगे जिसके लिए 72 ट्रेनें चलेगी इसमें एसी से लेकर स्‍लीपर और जनरल सभी श्रेणी की ट्रेनें शामिल होंगी. जल्‍द ही अयोध्‍या की ओर जाने वाली ट्रेनों का शेड्यूल जारी कर दिया जाएगा. ताकि आप अपने शहर के हिसाब से कर ले तैयारी


मौजूदा समय अयोध्‍या के लिए 35 ट्रेनों का संचालन हो रहा है. इसमें रोजाना चलने वाली ट्रेनों के अलावा साप्‍ताहिक ट्रेनें भी शामिल हैं. 22 जनवरी के बाद से मौजूदा ट्रेनों के अलावा 37 अतिरिक्‍त ट्रेनों को भी चालू किया जाएगा. इस तरह देशभर के 430 शहरों से कुल 72 ट्रेनों का संचालन होगा. इस संबंध में रेलवे मंत्रालय के इन्फार्मेशन एंड पब्लिकेशन के डायरेक्‍टर शिवाजी मारुति सुतार ने बताया कि श्रद्धालुओं को ध्‍यान में रखते हुए अयोध्‍या के लिए अतिरिक्‍त ट्रेनों का संचालन किया जाएगा. रेलवे की कोशिश है कि अधिक से अधिक शहरों को अयोध्‍या से सीधा जोड़ा जाएगा ताकि सारे शहरो से रामभगत अयोध्या धाम में पहुंच पाए और इस योजना से सारे श्रद्धालु राम जी के दरसन कर सकेंगे. 


यह भी पढ़े : India first Amrit Bharat Train Route: बिहार के इन 7 स्टेशनों पर रुकेगी अमृत भारत ट्रेन, देखें पूरा शेड्यूल


click here to join our whatsapp group