logo

Sonali Phogat Murder: CBI जांच करवाने के लिए 23 सितंबर तक का दिया अल्‍टीमेटम- खाप महापंचायत

Sonali Phogat Murder: Ultimatum given till September 23 to get CBI probe - Khap Mahapanchayat
 
Sonali Phogat Murder: CBI जांच करवाने के लिए 23 सितंबर तक का दिया अल्‍टीमेटम- खाप महापंचायत

Haryana Update. सोनाली फोगाट हत्याकांड को लेकर जाट धर्मशाला में रविवार को सर्व जातीय सर्व खाप की महापंचायत हुई। महापंचायत में फैसला लिया कि अगर सरकार सीबीआई जांच नहीं करेगी तो वह सभी जंतर मंतर पर धरना प्रदर्शन करेंगे।

 

महापंचायत में सोनाली की बेटी और परिजनों को सुरक्षा देने की भी मांग की। इस बारे में एसपी से बात कर दोपहर तक का समय दिया है। महापंचायत में कहा गया कि सोनाली मुख्यमंत्री मनोहर लाल को अपना पिता समान मानती थी। मगर आज वह पिता कहां है, जो अपना फर्ज नहीं निभा रहे। अब खाप न्‍याय की लड़ाई लड़ेगी।

 

Also Read This News- एक गिलहरी की वजह से गुल हो गई 10 हजार घरों की बिजली, जानिए कैसे

छत गिरने से 15 वर्षीय पोती की मौके पर ही हो गई थी मौत, दादी का चल रहा था उपचइस दौरान कुछ खाप नेताओं ने कहा उपचुनाव के दौरान कुलदीप जहां पर वोट मांगने जाएगा, उस गांव में एक या दो दिन पहले जाकर पंचायत से मिलेंगे और खाप के लोगों से मिलेंगे।

उनसे मांग करेंगे कि गांव में घुसने नहीं दिया जाए। न वोट दिए जाएं। कुलदीप बिश्‍नोई ने सोनाली के अंतिम संस्‍कार के दौरान भी वोट मांगे थे जो बिल्‍कुल गलत था।

sonali daughter

खाप के नेता दलजीत पंघाल ने भजन लाल और कुलदीप बिश्नोई पर इस हत्याकांड में शामिल होने के आरोप लगाए। पंघाल ने भजन लाल परिवार के पहले हुए हत्याकांडों से उनका संबंध बताया। दलजीत पंघाल ने कहा कि महासभा कहीं पर भी इनके कार्यक्रम नहीं होने देंगे। परंतु दलजीत पंघाल के इन आरोपों का खाप में विरोध हुआ।


भाजपा नेता पवन खारिया ने कहा कि किसी भी आरोप लगाने का औचित्य नहीं है। कुलदीप बिश्नोई और उसके परिवार का इस हत्या से कोई लेना देना नहीं है। वह खुद सोनाली जी का समर्थक है।

Also Read This NEws- Sonali Murder Case: सोनाली हत्याकांड पर सर्वखाप महापंचायत, परिवार के साथ खाप गोवा पुलिस की जांच से संतुष्ट नहीं

सीएम यदि इसकी सीबीआई जांच के आदेश दे देते तो आज इस महापंचायत की जरूरत नहीं होती। इसके बाद खाप के आयोजकों ने महापंचायत में राजनीतिक भाषण बाजी और किसी नेता पर आरोप न लगाने की हिदायतें दी।

कुलदीप बिश्‍नोई के बहिष्‍कार पर दो फाड़ दिखी पंचायत

दलजीत पंघाल ने जहां कुलदीप बिश्‍नोई पर सवाल खड़े किए और बहिष्‍कार करने की बात कही। वहीं अन्‍य खाप नेताओं ने इसे व्‍यक्तिगत राय बता पल्‍ला झाड़ लिया। खाप नेताओं ने कहा कि हम केवल सीबीआई जांच चाहते हैं। हम किसी भी तरह की राजनीतिक बातों में नहीं पड़ना चाहते हैं।

Also Read This News- Gold Price: सोना खरीदने वालों के लिए अच्छी खबर, एक बार फिर हुआ रेट में बदलाव, जानिए ताजे भाव

वहीं सोनाली फोगाट की बेटी यशोधरा ने भी मंच पर खड़े होकर सोनाली फोगाट मामले में सीबीआई जांच करने की मांग रखी। सोनाली की बहन रुकेश ने भी कहा कि सीबीआई जांच के बाद ही दूध का दूध पानी का पानी होगा। इस दौरान सोनाली के अन्‍य स्‍वजन भी मौजूद रहे और सीबीआई जांच करवाने पर जोर दिया।


15 सदस्‍यीय कमेटी का किया गठन

सर्व जातीय सर्व खाप महापंचायत में 15 सदस्‍यीय कमेटी का गठन किया। यही कमेटी मामले का नेतृत्‍व करेगी और एसपी से भी मुलाकात करेगी। खाप नेताओं ने कहा कि इस मामले में पुलिस का रुख देखा जाएगा कि आखिर वो क्‍या चाहते हैं। सहयोग नहीं मिलने पर फिर से पंचायत की जाएगी।

click here to join our whatsapp group