logo

UP News: प्रयागराज मे 400 घरों पर चलेगा बुलडोजर, मकान मालिक से वसूला जाएगा खर्चा?

UP News: ध्‍वस्‍तीकरण की कार्रवाई में जो खर्च लगेगा, उसको मकान मालिक से ही वसूला जाएगा। ऐसे 400 लोग हैं जिन्‍होंने नोटिस मिलने के बाद भी अपने मकान के अवैध हिस्‍से को नहीं ढहाया है।
 
UP News prayagraj

UP News: यूपी के प्रयागराज में अगले साल 2025 में महाकुंभ (Mahakumbh 2025) का आयोजन होना है। इसकी तैयारियां शुरू हो गई हैं। शहर की सड़कें चौड़ी की जा रही हैं। इसके दायरे में आने वाले भवन मालिकों के खिलाफ प्रयागराज विकास प्राधिकरण (Prayagraj development authority) कड़ी कार्रवाई करने जा रहा है। नोटिस जारी करने के बावजूद जिन लोगों ने अपने मकान के अवैध हिस्‍सों को नहीं ढहाया है, उस पर बुलडोजर चलाया जाएगा। ध्‍वस्‍तीकरण की कार्रवाई में जो खर्च लगेगा, उसको मकान मालिक से ही वसूला जाएगा। ऐसे 400 लोग हैं जिन्‍होंने नोटिस मिलने के बाद भी अपने मकान के अवैध हिस्‍से को नहीं ढहाया है।

Read Also: Noida Airport के पास सस्ते प्लॉट खरीदने का मौका, कीमत 10 लाख से भी कम

शहर के शिवकुटी, सादियाबाद, सलोरी, झूंसी और नैनी में कई मकान मालिक ऐसे हैं जो सड़क चौड़ीकरण का काम कर रही कंपनी के र्मचारियों से अपना विरोध जता रहे हैं। महाकुंभ के लिए प्रयागराज विकास प्राधिकरण शहर में 40 सड़कों को चौड़ा करवा रही है। चौड़ीकरण की जद में 2200 से ज्‍यादा मकान आ रहे हैं। इन मकान मालिकों को नोटिस जारी कर मकान के अवैध हिस्‍सों को ढहाने के लिए कहा गया। अधिकांश लोगों ने ढहा दिया पर 400 लोगों ने अभी ये काम नहीं किया है।

13 जनवरी, 2025 को होगा महाकुंभ का आगाज Maha Kumbh 2025
प्रयागराज विकास प्राधिकरण के अफसरों का कहना है कि कुछ मकान मालिक चौड़ीकरण में सहयोग कर रहे हैं पर कई विरोध जता रहे हैं। विरोध जताने वाले 400 भवन मालिकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इन लोगों के मकान का अवैध निर्माण बुलडोजर चलाकर तोड़ा जाएगा और इसका पूरा खर्च इनसे ही लिया जाएगा। गौरतलब है कि अगले साल 13 जनवरी से प्रयागराज में महाकुंभ शुरू हो रहा है। हर 12 साल पर महाकुंभ का आयोजन होता है।