logo

Vande Bharat Express : वन्दे भारत ट्रेन का किराया हुआ सस्ता, हर कोई कर सकेगा अब सफर

Indian Railway: हर एक देश वासी के लिए अफोर्डेबल बनाने के लिए, रेलवे जल्द ही ये बहुत बड़ा फैसला लेने जा रहा है, जल्द ही वन्दे भारत ट्रेनों का किराया  सस्ता कर दिया जायेगा, आइये विस्तार से जानते हैं पूरी खबर 
 
 Vande Bharat Express :वन्दे भारत ट्रेन का किराया हुआ सस्ता हर कोई कर सकेगा अब सफर

Haryana Update:  रेलवे कम दूरी वाली कुछ वंदे भारत ट्रेनों में सीटें खाली रहने की अवस्था को देखते हुए, किराए की  आलोचना कर रहा है, सूत्रों के मुताबिक तुलनात्मक छोटी दूरी वाली कुछ वंदे भारत ट्रेनों में सीटें पूरी तरह भर नहीं पा रही हैं, ऐसी स्थिति में रेलवे उनके किराए की आलोचना  कर उन्हें आकर्षक बनाने की योजना बना रहा है,

भारतीय रेलवे ने की बड़ी घोषणा, इन लोगों को टिकट बुकिंग पर मिलेगी छूट

किराये की होगी समीक्षा

इंदौर-भोपाल-जबलपुर और नागपुर-बिलासपुर जैसी वंदे भारत ट्रेनों के किराए की  आलोचना की जा रही है, इन सभी ट्रेनों में सीटें काफी स्तर तक खाली चलती रहती हैं,और ( PTI) भाषा को मिले जून तक के अधिकृत, आंकड़ों के मुताबिक, भोपाल-इंदौर वंदे भारत ट्रेन में केवल 29 % सीटें भरी हुई थीं,

जबकि इंदौर-भोपाल ट्रेन में 21  % सीट रिजर्व किया गया था, करीब तीन घंटे का सफर तय करने वाली इस ट्रेन में एसी चेयर कार का किराया 950 रुपये है, जबकि एक्जीक्यूटिव चेयर कार का किराया 1525 रुपये रखा गया है। 

कम हो सकता है किराया

देश की सबसे नवीन एवं तेज रफ्तार वाली वंदे भारत ट्रेनों का सबसे लंबा सफर करीब 10 घंटे का है, जबकि सबसे छोटा सफर तीन घंटे का है, इनमें से कुछ ट्रेनों में सीटों को खाली रहने की समस्या दूर करने के लिए किराये की  आलोचना की जा रही है,

रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा है, कि इसके पीछे सोच यह है, कि सभी वंदे भारत ट्रेनों में यात्रियों को सुविधाय जनक सफर का मौका मिले, हमने हालात की  आलोचना की है,

रेलवे का प्रयास जारी

हालांकि वंदे भारत ट्रेन में सीटें लगभग भरी होती हैं, लेकिन कुछ ट्रेनों में ऐसी हालात होते है, रेलवे को उन्हें भी कामयाब, बनाने के लिए जरूरी है बदलाव लाना, अभी तक देश के 24 राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों में वंदेभारत ट्रेनों का परिचालन हो रहा है,

इनमें से कासरगोड-त्रिवेंद्रम एक्सप्रेस में 183 प्रतिशत बुकिंग रहती है, और यह सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाली वंदेभारत ट्रेन है, गांधीनगर-मुंबई सेंट्रल, वाराणसी-नयी दिल्ली, देहरादून-अमृतसर, और मुंबई-शोलापुर के बीच चलने वाली वंदेभारत ट्रेनों में भी 100 प्रतिशत से अधिक बुकिंग रहती है।

Haryana News: हरियाणा में एयरपोर्ट के बेस पर बनेंगे यह खास रेलवे स्टेशन जाने क्या हुई सुविधाएं

 

Tags:  vande bharat train, Ranchi Patna Vande Bharat train, वंदे भारत ट्रेन का किराया,  वंदे भारत ट्रेन,  Vande Bharat train route fare, Vande Bharat train facilities, Vande Bharat train in Bihar, patna ranchi vande bharat news,patna ranchi vande bharat route, vande bharat express news today, irctc latest news update, indian railways, वंदे भारत ट्रेन कितना किराया है , पटना-रांची वंदे भारत ट्रेन का रूट किराया, वंदे भारत ट्रेन में सुविधाएं, breaking news, latest news 

 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now