logo

Vande Bharat Train: रेलवे ने जारी किया Notification, 10 दिनों तक इन रूटों पर नहीं चलेगी वंदे भारत Express

Vande Bharat Train: आपको बता दें, की वंदे भारत एक्सप्रेस अयोध्या कैंट से आनंद विहार टर्मिनल तक 629 किलोमीटर की दूरी तय करती है। यह इस मार्ग पर चलने वाली सबसे तेज़ ट्रेन हैं, जानिए पूरी डिटेल। 

 
Vande Bharat Train

Haryana Update, Vande Bharat Train: आपकी जानकारी के लिए बता दें, की 10 दिनों तक अयोध्या कैंट रेलवे स्टेशन से आनंद विहार टर्मिनल तक चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को कैंसिल कर दिया गया है। रेलवे ने इस सेमी हाई स्पीड ट्रेन को ट्रैक मेंटेनेंस के कारण रद्द कर दिया है। 30 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या-आनंद विहार वंदे भारत एक्सप्रेस को मंजूरी दी। 4 जनवरी से नियमित काम करने लगी।

7 जनवरी से 15 जनवरी तक कैंसिल किया गया। अब IRCTC ऐप पर यह ट्रेन 22 जनवरी तक कैंसिल दिखाई जा रही है। नॉर्दन रेलवे के सीपीआरओ ने बताया कि वे अभी वंदे भारत के 15 जनवरी तक ही रद्द होने की सूचना प्राप्त कर रहे हैं।

08:20 घंटे में अयोध्या-आनंद विहार वंदे भारत एक्सप्रेस अयोध्या कैंट से आनंद विहार टर्मिनल तक 629 किलोमीटर की दूरी तय करती है। यह इस मार्ग पर चलने वाली सबसे तेज़ ट्रेन है। यह दूरी तय करने में अयोध्या एक्सप्रेस 10:55 घंटे और कैफियत एक्सप्रेस 11:15 घंटे लगते हैं। यह ट्रेन हर सप्ताह छह दिन चलती है। बुधवार को इसका काम नहीं होगा। बीच में, इस ट्रेन को सिर्फ दो स्टेशनों, कानपुर सेंट्रल और लखनऊ में ठहराया गया हैं।

टाइम लाइन
सुबह 06:10 बजे ट्रेन संख्या 22426 आनंद विहार से अयोध्या कैंट जाती है। 11 बजे कानपुर सेंट्रल पहुंचती है। यह ट्रेन 11:05 पर कानपुर सेंट्रल से रवाना होकर 12:25 बजे लखनऊ स्टेशन पर पहुंचती है। फिर 12:30 बजे यहां से रवाना होकर दो बजे अयोध्या कैंट पहुंचती है। ट्रेन संख्या 22425 अयोध्या कैंट से आनंद विहार टर्मिनल के लिए दोपहर 3:20 बजे रवाना होती है। यह ट्रेन 05:15 पर लखनऊ और शाम 6:35 बजे कानपुर सेंट्रल पहुंचती है। आनंद विहार टर्मिनल 6:40 बजे से रात 11:40 बजे पहुंचता हैं।

किराये पर
आनंद विहार टर्मिनल से अयोध्या कैंट का चेयरकार 1625 रुपये में वंदे भारत एक्सप्रेस पर है। वहीं, एक्जीक्यूटिव चेयरमैन का वेतन 2965 रुपये है। साथ ही, कानपुर सेंट्रल से अयोध्या कैंट के लिए रेलवे का किराया 835 रुपये है। कानपुर सेंट्रल से अयोध्या कैंट का एक्जीक्यूटिव चेयरमैन किराया 1440 रुपये हैं।

अयोध्या से आनंद विहार का चेयरकार 1570 रुपये है। एक्जीक्यूटिव चेयरकार का वेतन 2915 रुपये है। रेलवे ने अयोध्या कैंट से कानपुर सेंट्रल का चेयरकार 680 रुपये देता है, जबकि एक्जीक्यूटिव चेयरकार 1305 रुपये देता हैं।

Vande Bharat Express: वंदे भारत एक्सप्रेस में खाने की गुणवत्ता पर उठे सवाल

click here to join our whatsapp group