logo

Water Road: काशी में तैयार हो रहा क्रूज स्टेशन, क्रूज से जा सकते है डुबकी लगाने

नए साहसिक अनुभव के लिए पर्यटक को वाराणसी से प्रयागराज क्रूज से लाया जाएगा। जलमार्ग से भी पर्यटन के नए रास्ते खोले जाएंगे

 
क्रूज

Haryana Update News : पीएम नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र वाराणसी क्रूज का शहर बनता जा रहा है। वाराणसी में चार लक्जरी क्रूज के बाद अब गंगा के रास्ते प्रयागराज तक भी क्रूज चलेगे। 2025 के महाकुंभ से पहले इसकी शुरुआत हो सकती है। इंवेंटरो ने गंगा में क्रूज चलाने के लिए पर्यटन विभाग से एनओसी भी मांगी है। वाराणसी में चार क्रूज चलाए जा चुके है। इसके अलावा वाराणसी से प्रयागराज और वाराणसी से चुनार तक भी क्रूज चलाने के लिए सोचा जा रहा है। 

Odisha Train Accident पर विपक्ष का मोदी सरकार पर बड़ा हमला, इस वजह से हुई रेल दुर्घटना, सरकार का ध्यान सिर्फ लक्जरी ट्रेनों पर

जानिए जलमार्ग से कैसे बढ़ेगा पर्यटन 
आपको बता दे कि प्रयागराज महाकुंभ में लाखों श्रद्धालु और पर्यटक आते हैं। अब उन्हें वाराणसी से प्रयागराज गंगा के रास्ते पहुंचाया जाएगा। इसके अलावा जलमार्ग से पर्यटन के नए रास्तो को भी खोला जाएगा। एक से दो साल के अंदर वाराणसी में गंगा की लहरों पर करीब एक दर्जन क्रूज दिखेंगे।

 जलमार्ग से घूमने के लिए बनेगा क्रूज स्टेशन
आपको बता दे कि गंगा किनारे मिनी क्रूज स्टेशन भी बनेगा। यह करीब 2 एकड़ में तैयार होगा। यूपी का यह पहला क्रूज स्टेशन होगा। इसके निर्माण के बाद वाराणसी के जलमार्ग से घूमने के लिए क्रूज इसी स्टेशन पर दिखेंगे।


click here to join our whatsapp group