logo

Weather Update Today: इन राज्यों मे जमकर बरस सकते हैं बादल, IMD ने जारी किया अलर्ट

Weather Update Today: भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने 'Yellow Alert' जारी किया है. IMD के मुताबिक आज Uttrakhand, Uttar Pradesh, East Rajasthan, West Madhya Pradesh, Bihar, Bengal, Sikkim, में भारी बारिश हो सकती है।
 
weather update today

Weather Update Today: देश के अधिकांश राज्यों में जमकर बारिश हो रही है। वहीं राष्ट्रीय राजधानी Delhi में बारिश (Raining) आफत बनकर बरसी। जगह-जगह जलभराव और सड़कों के धंसने की खबरें सामने आई हैं।

There may be heavy rain in these states of the country including Delhi, uttrakhand, imd issued a yellow alert

इसी क्रम में भारतीय मौसम विज्ञान केंद्र (Indian Meteorological Department) ने ट्वीट कर कहा कि पूर्वी उत्तर प्रदेश में 22, 23, 25 और 26 September को भारी बारिश (Heavy Raining) हो सकती है। इसके अलावा पूर्वी Rajasthan में 22 से 24 सितंबर तक भारी बारिश हो सकती है। IMD ने ट्वीट कर बताया है कि Arunachal Pradesh में 23 और 24 सितंबर को गरज के साथ भारी बारिश हो सकती है। इसके अलावा Assam और Meghalya में 23 सितंबर यानी की आज भारी बारिश हो सकती है। IMD के मुताबिक आज Uttrakhand, Uttar Pradesh, East Rajasthan, West Madhya Pradesh, Bihar, Bengal, Sikkim, में भारी बारिश हो सकती है।

इसके अलावा 24 सितंबर को , पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थानी, बिहार, पश्चिम बंगाल, सिक्किल और अरुणाचल प्रदेश में भारी बारिश हो सकती है। वहीं 25 सितंबर को उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में भारी बारिश हो सकती है। वहीं भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने 'Yellow Alert' जारी किया है और छिट-पुट स्थानों पर भारी बारिश को लेकर चेतावनी जारी की। सफदरजंग वेधशाला के अनुसार, सुबह साढ़े आठ बजे (8:30) से शाम साढ़े पांच बजे (5:30) तक 31.2 मिली बारिश दर्ज की गई। वहीं, पालम, लोधी रोड, रिज और आयानगर वेधाशालाओं में क्रमश: 56 mm, 27 mm, 16 mm और 45.8 mm बारिश दर्ज की गई है।

दिल्ली विश्वविद्यालय, जफरपुर, नजफगढ़, पूसा व मयूर विहार में क्रमश: 16 mm, 17 mm, 28 mm, 24  mm और 25 mm बारिश हुई है। सफदरजंग वेधशाला ने सितंबर में अब तक (बृहस्पतिवार सुबह तक) 58.5 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की है जबकि सामान्य स्तर 108.5 mm है। उत्तर पश्चिम भारत में अनुकूल मौसम प्रणाली नहीं रहने के कारण अगस्त में 41.6 mm वर्षा दर्ज की गई जो करीब 14 वर्षों में सबसे कम है।

click here to join our whatsapp group