पहलवान आंदोलन: WFI अध्यक्ष ब्रिजभूषण सिंह बोले: मैं नार्को टेस्ट करवाने के लिए तैयार, लेकिन पहलवानों के सामने रख दी ये शर्त

Haryana Wrestler Protest: आप सभी जानते हैं कि भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Singh) कथित पहलवानों द्वारा लगाए गए यौन शोषण के आरोपों का सामना कर रहे हैं। उनके खिलाफ पिछले काफी समय से धरने पर बैठे पहलवानों के समर्थन में हरियाणा (Haryana) के रोहतक में एक खाप पंचायत की बैठक आयोजित हुई। इस बैठक में बड़ी संख्या में रोहतक के खाप नेता पहुंचे, जहां खाप के लोगों ने Brij Bhushan Sharan Singh का नार्को टेस्ट (Narco Test) करवाने की मांग उठाई थी, इसके बाद बीजेपी सांसद ब्रिज भूषण का बयान सामने आया है।
ब्रिज भूषण सिंह ने पहलवानों के सामने शर्त रखते हुए ये साफ कर दिया है कि वे नार्को टेस्ट करवाने के लिए पूरी तरह तैयार है.
Haryana Wrestler Protest: भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह ने कहा, ‘मैं अपना नार्को टेस्ट, पॉलिग्राफी टेस्ट या लाइ डिटेक्टर करवाने के लिए पूरी तरह तैयार हूं, लेकिन मेरी भी पहलवानों के सामने एक शर्त है। मेरे साथ विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) और बजरंग पुनिया (Bajrang Punia) का भी ये टेस्ट होना चाहिए। अगर दोनों हरियाणवी पहलवान अपना टेस्ट करवाने के लिए तैयार हैं तो प्रेस कोन्फ्रेंस बुलाकर घोषणा कर दें। मैं उनको वचन देता हूं कि मैं भी दोनों टेस्ट करवाने के लिए तैयार हूं। मैं आज भी अपनी बात पर अड़ा हूं और हमेशा अपनी बात पर रहने का देशवासियों से वादा करता हूं।’ वहीं भाजपा सांसद ने रामचरित मानस की चौपाई ‘रघुकुल रीति सदा चली आई प्राण जाए पर वचन न जाई’ कही।
बता दें कि धरने पर बैठे पहलवानों को समर्थन देने के लिए रविवार को रोहतक खाप के साथ किसान नेता भी पहलवानों के समर्थन मे जुड़े। इस बैठक में एक प्रस्ताव पास किया गया कि जिसमें मांग की गई कि बृजभूषण सिंह का नार्को टेस्ट होना चाहिए और उनपर कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए। किसान नेताओं ने ये भी ऐलान किया है कि 23 मई को शाम 5 बजे इंडिया गेट पर कैंडल मार्च निकाला जाएगा, जिसके जरिए प्रदर्शन को और तेजी से बढ़ाया जाएगा।
किसानों के लिए खुशखबरी! इस दिन आएगी किसानों के खाते मे PM Kisan की 14वीं किस्त के पैसे
हो चुकी हैं 2 एफ़आईआर दर्ज
WFI अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर 1 नाबालिग सहित 7 महिला पहलवानों से यौन उत्पीड़न का आरोप लगा है। प्रदर्शनकारी पहलवान लगातार प्रशासन से उनकी गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। वहीं पुलिस ने भी ब्रिज भूषण शरण सिंह के खिलाफ दो एफआईआर और पोक्सो एक्ट के तहत एफ़आईआर दर्ज कर ली है। पहलवानों ने चेतावनी दी थी कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी जाती हैं तो वह 21 मई 2023 के बाद कोई बड़ा फैसला लेंगे।