logo

भाजपा नेता सोनाली फोगाट का निधन, 2019 में आदमपुर से लड़ा था चुनाव

BJP leader Sonali Phogat died, contested from Adampur in 2019
 
भाजपा नेता सोनाली फोगाट का निधन, 2019 में आदमपुर से लड़ा था चुनाव

Haryana Update. हरियाणा की BJP Leader Sonali Phogat का मंगलवार को निधन हो गया। Sonali 42 साल की थीं। वे अपने स्टाफ के साथ गोवा गई थीं, जहां उन्हें सोमवार देर रात दिल का दौरा पड़ा था। सोनाली के भाई ने बताया कि एक घंटा पहले उनका निधन हो गया।

 

 

Sonali Tik Tok Star और Big Boss-14 की कंटेस्टेंट बनने के बाद पॉपुलर हुई थीं। उनकी एक बेटी है और पति की कई साल पहले मौत हो चुकी है।

भाजपा नेता सोनाली फोगाट का निधन, 2019 में आदमपुर से लड़ा था चुनाव

मौत से चंद घंटे पहले की थी  Post 


सोनाली ने 27 अगस्त को वर्करों की मीटिंग बुलाई थी। सोनाली ने अपनी मौत से चंद घंटे पहले रात को Social Media पर अपनी फोटो अपलोड की थी। 

Also Read This News- Big Breaking News: नही रही सोनाली फौगाट, गोवा में हार्ट अटैक से मौत


चुनाव हार गई थीं सोनाली
सोनाली अपने बयानों को लेकर भी सुर्खियों में रही हैं। 2019 में हुए विधानसभा चुनाव में उन्होंने आदमपुर से कुलदीप बिश्नोई के खिलाफ चुनाव लड़ा था। वे इस चुनाव में हार गई थीं। कुलदीप बिश्नोई ने 29 हजार 471 वोट से ज्यादा वोट हासिल किए थे।

हाल ही में सोनाली-कुलदीप की मुलाकात हुई थी

सोनाली और कुलदीप बिश्नोई राजनीतिक विरोधी थे। हाल ही में दोनों की मुलाकात हुई थी और गिले-शिकवे दूर हुए थे। ये मुलाकात सोनाली के घर पर ही हुई थी। इसके बाद सोनाली गुरु जांभेश्वर जयंती पर बिश्नोई मंदिर में पहुंची थीं।

भाजपा नेता सोनाली फोगाट का निधन, 2019 में आदमपुर से लड़ा था चुनाव

जूता कांड से चर्चा में आई थीं सोनाली
सोनाली विधानसभा चुनाव में चुनाव लड़कर राजनीति में इतनी चर्चा नहीं आई थीं, जितना कि मार्केट कमेटी के सचिव को जूते से पिटाई करके। सोनाली ने बालसमंद में हिसार मार्केट कमेटी के सचिव की काम न करने पर सरेआम पिटाई की थी। सचिव की शिकायत पर सोनाली पर केस दर्ज हुआ था।

Also Read This News- जानिए कौन थी सोनाली फोगाट, पढ़े पूरी बायोग्राफी

पिछले दिनों हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के एक कार्यक्रम में मंच पर बैठी सोनाली को उठा दिया गया तो सोनाली नाराज होकर कार्यक्रम से चली गई थीं।


click here to join our whatsapp group