logo

7th Pay Commission: सरकार इस दिन कर सकती है DA को लेकर बड़ा ऐलान, ये हो सकती है फाइनल तारीख!

DA Hike:आप सभी ने देखा है कि इस बार के त्योहारी सीजन पर पीएम मोदी ने LPG Cylinderपर 100 रुपये तक की सब्सिडी देकर करोड़ों लोगों को राहत दी है।

 
DA hike News

Haryan Update: इस सब के साथ अब कर्मचारियों डीए में बढ़ोतरी का इंतजार कर रहे है। वही अब सरकार जल्दी ही दूसरी छमाही के डीए में बड़ोतरी का ऐलान करने वाली है। वही इस बढ़ोतरी के बाद करोड़ो लोग को राहत मिलने वाली है।

जाने कब तक हो सकती है घोषणा

आपकी जानकारी के लिए बात दे कि मीडिया से मिली जानकारी के मुताबिक सरकार डीए में बढ़ोतरी का ऐलान नवरात्रि के दौरान कर सकती है। वही अगर आप पहले के आकड़ो को देखो तो उस दौरान सरकार ने नवरात्रि के दौरान होने वाली बैठक में बढ़ोतरी का ऐलान किया है। वही अगर देखे तो सरकार 15 अक्टूबर के बाद कभी भी बढ़ोतरी का ऐलान कर सकती है। आपको बता दें कि जल्दी ही चुनाव आयोग पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों की भी घोषणा करने वाला है। वही सरकार के लिए आचार संहिता लगने के बाद फैसला लेना काफी मुश्किल हो सकता है।

लंबा होता जा रहा है इंतजार

आप सभी देख पा रहे है कि जुलाई से कर्मचारी और पेंशनभोगी डीए में बढ़ोतरी का इंतजार कर रहे है और वही ये भी उम्मीद कर रहे है कि इस बार सरकार डीए को 42 फीसदी 45 फीसदी कर सकती है। वही अगर बढ़ोतरी होती है इस बार का वेतन बढ़े हुए डीए के साथ मिलेगा। वही जुलाई से सितंबर तक का एरियर भी मिल सकता है। वही अगर आप देखे तो इससे करोड़ो लोगो को लाभ होने वाला है।

LPG पर भी मिली छूट

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि सरकार की तरफ से जो उज्ज्वला योजना के तहत 200 रुपये सब्सिडी के मिलते थे, उनको बढ़ाकर 300 रुपये कर दिया है। वही इसके बाद से दिल्ली मे इसका लाभ ले रहे लोग को सिलेंडर केवल 603 रुपये में मिल रहा है। वही आप इसका लाभ साल में केवल 12 एलपीजी सिलेंडर पर ही ले सकते है। अभी इसका लाभ लगभग 9 करोड़ से भी ज्यादा लाभार्थियों को दिया जा रहा है।

Tags: LPG News, LPG Price Update, Latest LPG Price, DA Hike,Dearness Allowance,DA Hike, DA Hike news, DA Hike table, DA Hike increment table, Central government employees news, 7th Pay Commission news, 7th Pay Commission latest news today, 7th CPC Salary hike, CG Government salary hike, DA 34 to 38 Percent hike, DA Hike calculation,Union Budget 2023,Budget News 2023, DA News on Hindi, DA News, Business News, Business News in Hindi, Trending news, Trending News in Hindi, डीए खबर, डीए न्यूज, बिजनेस न्यूज

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now