8th Pay Commission : कर्मचारियो को मिला सरकार की तरफ से खास तोहफा
8th Pay Commission : कर्मचारियों के लिए यह खबर काम की होने वाली है सरकारी कर्मचारियों को सरकार की तरफ से तोहफा मिला है सरकार ने रिटायरमेंट Age और महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की है जानिए पूरी डिटेल
DA Hike : DA में वृद्धि के साथ कई भत्ते भी बढ़ गए हैं। इसके अलावा अब Sarkar ने Employees के ग्रेच्युटी में भी वृद्धि की है। भारत Sarkar के श्रम और रोजगार मंत्रालय के आदेश के अनुसार Sarkar ने DA में 50 % की वृद्धि के साथ रिटायरमेंट और डेथ ग्रेच्युटी की सीमा को भी 25 % बढ़ दिया ह मंत्रालय ने कहा कि 1 जनवरी, 2024 से रिटायरमेंट और डेथ ग्रेच्युटी की अधिकतम सीमा मौजूदा 20 Lakh रुपये से बढ़ाकर 25 Lakh रुपये कर दी गई थी। ED की छापेमारी में 10 हजार के चक्कर में पकड़ा गया 35 करोड़ का खजाना, पैसे गिनने के लिए मशीने भी पड़ गई कम
इन भत्तों में भी हुआ इजाफा-
जब भी DA में इजाफा होता है तो इसके साथ किराया भत्ता भी बढ़ जाता है। हालांकि, एचआरए शहरों के कैटेगरी के हिसाब से बढ़ाया जाता है। Sarkar ने X,Y Z शहरों के कैटेगिरी में आने वाले Employees के एचआरए में भी इजाफा किया है।
8th Pay Commission में इतनी बढ़ेगी कर्मचारियों की सैलरी
ग्रेच्युटी में 25 % वृद्धि-
भारत Sarkar के श्रम और रोजगार मंत्रालय के आदेश के अनुसार Sarkar ने DA में 50% की वृद्धि के साथ रिटायरमेंट और डेथ ग्रेच्युटी की सीमा को भी 25% बढ़ा दिया है। इसके तहत 1 जनवरी 2024 से रिटायरमेंट और डेथ ग्रेच्युटी की अधिकतम सीमा मौजूदा 20 Lakh रुपये से बढ़ाकर 25 Lakh रुपये कर दी गई है। इससे सरकारी Employees के साथ प्राइवेट Employees को भी लाभ हुआ है। कार्मिक मंत्रालय ने आदेश दिया कि DA के 50 % हो जाने के बाद अब बच्चों की पढ़ाई हॉस्टल सब्सिडी की लिमिट भी बढ़ गई है। इन दोनों भत्तों में 25 % का इजाफा हुआ है। इसके अलावा Sarkar ने विकलांग महिलाओं के लिए बाल देखभाल जो कि स्पेशल अलाउंस है उसमें भी संशोधन किया है। इसके अलावा सेवानिवृत्ति ग्रेच्युटी और डेथ ग्रेच्युटी में भी वृद्धि की गई है, जिससे Employees की सैलरी में 1 से 1.30 Lakh तक का इजाफा हुआ है।