Wating for SUV: ग्राहकों को अपनी SUV कार का इंतजार, बुकिंग के बाद भी नहीं मिली डिलीवरी
Waiting for SUV: Customers waiting for their SUV car, delivery not received even after booking
HARYANA UPDATE: भारतीय कार बाजार (Indian Car Market) का यह सबसे शानदार दौर चल रहा है. देश की कार मार्केट (Car Market) में जबरदस्त बूम है. वहीं छोटी कार की जगह कस्टमर्स की पहली पसंद एसयूवी कार (Customers first choice SUV car) बन रही हैं. ऐसे में कार कंपनियों के पास ऑर्डर और बुकिंग की भरमार है.
एसयूवी कार (SUV car delivery)
लेकिन एसयूवी कार (SUV car delivery) की डिलीवरी का समय परेशान करने वाला है. भारत में एसयूवी कारों (Indian SUV cars) के 5 लाख से भी ज्यादा ग्राहक अपनी कार का इंतजार कर रहे हैं. लेकिन उन्हें अभी तक अपनी एसयूवी की डिलीवरी नहीं मिली है. महिंद्रा स्कॉर्पियो N, महिंद्रा XUV700, हुंडई क्रेटा एसयूवी (Mahindra Scorpio N, Mahindra XUV700, Hyundai Creta SUV) आदि के खरीदारों का बुरा हाल है. सेमीकंडक्टर चिप (semiconductor chip) की ग्लोबल शॉर्टेज ने ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री की मैन्यूफैक्चरिंग कैपेसिटी (Global Shortage Reduces Manufacturing Capacity of Automobile Industry) को बुरी तरह प्रभावित किया है.
related news
स्कॉर्पियो N के लिए तरसे लोग (People longing for Scorpio N)
देश में 5 लाख से भी ज्यादा एसयूवी कार खरीदार डिलीवरी का इंतजार कर रहे हैं. इनमें सबसे ज्यादा संख्या महिंद्रा स्कॉर्पियो N खरीदारों की है. महिंद्रा स्कॉर्पियो N के 1.5 लाख के करीब यूनिट की डिलीवरी होना बाकी है. महिंद्रा स्कॉर्पियो N की 25,000 यूनिट का पहला बैच महज 1 मिनट के अंदर बिक गया था. नई स्कॉर्पियो का लोगों के बीच इतना जबरदस्त क्रेज था कि इसकी 1 लाख यूनिट केवल आधे घंटे मे ही बिक गई.
XUV700 कराएगी सबसे ज्यादा इंतजार (XUV700 will make you wait the most)
भारत में कॉम्पैक्ट और मिड-साइज एसयूवी (Compact and mid-size SUV) की काफी डिमांड है. इसलिए डिलीवरी में भी काफी समय लगेगा. महिंद्रा XUV700 एसयूवी (Mahindra XUV700 SUV) के खरीदारों को सबसे ज्यादा इंतजार करना पड़ेगा. महिंद्रा XUV700 के चुनिंदा वेरिएंट का वेटिंग पीरियड एक साल से भी ज्यादा का है. XUV700 की 1 लाख यूनिट फिलहाल पेंडिंग में चल रही हैं. यह एसयूवी 5 और 7 सीटर है और इसकी एक्स-शोरूम (Ex Showroom price) कीमत 13.18-24.58 लाख रुपये है.
related news
मारुति और हुंडई की SUV (SUVs of Maruti and Hyundai)
देश की टॉप कार कंपनियां मारुति सुजुकी और हुंडई की एसयूवी कारों (Top car companies of the country Maruti Suzuki and Hyundai SUV cars) की भी लंबी वेटिंग है. हुंडई क्रेटा और वेन्यू एसयूवी (Hyundai Creta and Venue SUV) के कुल 1.5 लाख खरीदार डिलीवरी के इंतजार में हैं. वहीं मारुति सुजुकी ब्रैजा और ग्रैंड विटारा (Maruti Suzuki Brezza and Grand Vitara) के कुल 1.2 लाख संभावित खरीदार डिलीवरी के इंतजार में बैठे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक हुंडई क्रेटा का फेसलिफ्ट वर्जन (Hyundai Creta facelift version) अगले साल भारत में दस्तक दे सकता है.