Federal Reserve: अमेरिकी बाजार मे मची हाहाकार, USA के फेड रिजर्व बैंक ने लगातार तीसरी बार बढ़ा दी ब्याज दर, क्या आएगी आर्थिक मंदी
यह आर्थिक मंदी के दौर के बाद सबसे अधिक है. आपको बता दें कि साल 2008 में दुनिया में मंदी आई थी.
Federal Reserve कर सकता है आगे भी ब्याज मे बढ़ोतरी:
Federal Reserve की ओर से लगातार तीसरी बार ब्याज दरों में वृद्धि की गई है. अहम बात ये है कि आगे भी बढ़ोतरी के संकेत दिए जा रहे हैं. फेड रिजर्व ने महंगाई का हवाला देते हुए इस फैसले का बचाव किया. इसके साथ ही कहा कि फेड रिजर्व, मुद्रास्फीति को अपने 2% उद्देश्य पर वापस लाने के लिए दृढ़ता से प्रतिबद्ध हैं. बता दें कि अगस्त में अमेरिका की महंगाई दर 8.3 फीसदी थी.
US Stock Market में हाहाकार:
फेड रिजर्व के इस फैसले के बाद US के Stock Market में बिकवाली लौट आई है. फेड रिजर्व के फैसले के बाद अमेरिकी बाजार के इंडेक्स डाउ जोंस में करीब एक फीसदी या 220 अंकों से ज्यादा की गिरावट आई और यह 30,500 अंक के नीचे आ गया. इसके अलावा एसएंडपी 500 इंडेक्स 0.7% गिरा, जबकि नैस्डैक कंपोजिट 0.8% तक नीचे आ गया.
Indian Share Market में भी गिरावट:
Indian Share Market मे बुधवार को BSE का 30 शेयरों वाला Sensex 262.96 अंक या 0.44 प्रतिशत टूटकर 59,456.78 अंक पर बंद हुआ. दिन में कारोबार के दौरान यह 444.34 अंक या 0.74 प्रतिशत फिसलकर 59,275.40 अंक तक आ गया था. इसी तरह National Stock Exchange का Nifty भी 97.90 अंक यानी 0.55 प्रतिशत की गिरावट के साथ 17,718.35 अंक पर बंद हुआ.