logo

इतने करोड़ रुपये कमाते हैं गौतम अडानी एक दिन में, जानिए इस रिपोर्ट में

गौतम अडानी की संपत्ति एक साल में दोगुनी से भी ज्यादा हो गई है. बीते एक साल में उनकी संपत्ति में हर रोज 1612 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है.
 
इतने करोड़ रुपये कमाते हैं गौतम अडानी एक दिन में, जानिए इस रिपोर्ट में

Gautam Adani Net Worth: अडानी समूह के चेयरमैन गौतम अडानी की संपत्ति एक साल में दोगुनी से भी ज्यादा हो गई है. बीते एक साल में उकी संपत्ति में हर रोज 1612 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है.

 

IIFL Wealth Hurun India Rich List 2022 के मुताबिक अडानी समूह की कंपनियों के शेयरों में आई इस तेजी के चलते गौतम अडानी की संपत्ति में 116 फीसदी का उछाल आया है.

बीते एक साल में उन्होंने अपनी संपत्ति में 5,88,500 करोड़ रुपये जोड़े हैं. गौतम अडानी की कुल संपत्ति मौजूदा समय में 10,94,400 करोड़ रुपये है. 

बीते पांच वर्षों में गौतम अडानी की संपत्ति में अधिग्रहणों और नए कारोबार में उतरने के चलते जबरदस्त इजाफा हुआ है और इस दौरान उकी संपत्ति में 1440 फीसदी का उछाल आया है.

 

 

 

 

Wealth Hurun India Rich List 2022: इस सूची के मुताबिक बीते एक वर्ष में गौतम अडानी की संपत्ति में 116 फीसदी का उछाल आया है.

अडानी समूह की सभी सात लिस्टेड कंपनियों के शेयरों में भारती तेजी के चलते मार्केट कैप  में जबरदस्त उछाल आया है.  

हुरुन इंडिया के एमडी और चीफ रिसर्चर अनस रहमान जुनैद के मुताबिक किसी भारतीय द्वारा संपत्ति जोड़ने के लिहाज से वर्ष 2022 अडानी समूह के इस शानदार उदय के लिए याद किया जाएगा.

सीमेंट और एसीसी खरीदकर बनी दूसरी बड़ी उत्पादक समूह (Cement & ACC Bought-out Second largest producer group)

उन्होंने कहा कि गौतम अडानी एक मात्र भारतीय जिनकी सभी सातों कंपनियों का मार्केट कैप एक लाख करोड़ रुपये से ज्यादा है. 

आपको बता दें गौतम अडानी के अडानी ग्रुप ने हाल ही में अंबुजा सीमेंट और एसीसी को खरीदकर सीमेंट सेक्टर में भी पांव जमा लिया है और देश की दूसरी बड़ी उत्पादक समूह बन गई है.  

Gautam Adani Net Worth: बीते एक साल में उकी संपत्ति में हर रोज 1612 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है और इसी के साथ अडानी समूह के चेयरमैन गौतम अडानी की संपत्ति एक साल में दोगुनी से भी ज्यादा हो गई है.

IIFL Wealth Hurun India Rich List 2022 के मुताबिक अडानी समूह की संपत्ति में 116 फीसदी का उछाल आया है(According to the IIFL Wealth Hurun India Rich List 2022, there has been a jump of 116 percent in the assets of Adani Group)

अमेजन के फाउंडर डेफ बेजोस को पीछे छोड़ गौतम अडानी दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं बीते एक साल में उन्होंने अपनी संपत्ति में 5,88,500 करोड़ रुपये जोड़े हैं गौतम अडानी की कुल संपत्ति मौजूदा समय में 10,94,400 करोड़ रुपये है.अडानी समूह की कंपनियों के शेयरों में आई इस तेजी के चलते गौतम अडानी की संपत्ति में 116 फीसदी का उछाल आया है.

 

नए कारोबार में उतरने से संपत्ति में 1440 फीसदी(1440 percent in assets by entering into new business)

बीते पांच वर्षों में गौतम अडानी की संपत्ति में अधिग्रहणों और नए कारोबार में उतरने के चलते जबरदस्त इजाफा हुआ है और इस दौरान उनकी संपत्ति में 1440 फीसदी का उछाल आया है. अडानी समूह की सभी सात लिस्टेड कंपनियों के शेयरों में भारती तेजी के चलते मार्केट कैप  में जबरदस्त उछाल आया है.  

सातों कंपनियों का मार्केट कैप एक लाख करोड़ रुपये से ज्यादा(Market cap of all seven companies is more than one lakh crore rupees)

हुरुन इंडिया के एमडी और चीफ रिसर्चर अनस रहमान जुनैद के मुताबिक किसी भारतीय द्वारा संपत्ति जोड़ने के लिहाज से वर्ष 2022 अडानी समूह के इस शानदार उदय के लिए याद किया जाएगा. उन्होंने कहा कि गौतम अडानी एक मात्र भारतीय जिनकी सभी सातों कंपनियों का मार्केट कैप एक लाख करोड़ रुपये से ज्यादा है. 

click here to join our whatsapp group