logo

Share Market: : टाटा ग्रुप की ये कंपनी लेकर आ रही हैं IPO,में आजमाएं दांव!

Tata Group IPO: बड़े बिजनेस ग्रुपों में से एक टाटा ग्रुप की एक और कंपनी अब शेयर बाजार में उतरने की तैयारी कर रही है. आपको बता दें कि टाटा समूह की कंपनी टाटा स्काई (Tata Sky) का नाम बदल कर टाटा प्ले (Tata Play) किया जा चुका है और टाटा प्ले का आईपीओ आने की उम्‍मीद जताई जा रही है.
 
Share Market: : टाटा ग्रुप की ये कंपनी लेकर आ रही हैं IPO,में आजमाएं दांव!

Haryana update:Tata Play IPO: अगर आप भी शेयर मार्केट (Share Market) में पैसा लगाना चाहते हैं या निवेश करने के बारे में सोच रहे हैं तो टाटा ग्रुप (Tata Group Company) की एक कंपनी आने वाले दिनों में आईपीओ (IPO) लेकर आने वाली है.

 

 

 

 

 

कंपनी आईपीओ(IPO) के लिए इस महीने के आखिरी तक सेबी के पास ड्राफ्ट पेपर जमा कर सकती है. 

also read this news:

आईपीओ का साइज कितना हो सकता है? (What is the size of the IPO?)

खबरों के मुतबिक, इस महीने के आखिरी यानी सितंबर तक डायरेक्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्ट्स (DRHP) का ड्राफ्ट सेबी के पास जमा कराया जा सकता है. आईपीओ के साइज की बात करें तो लगभग 300-400 मिलियन डॉलर के दायरे में रह सकता है. 


 
आईपीओ की खबर जुलाई में भी आई थी (The news of IPO also came in July)
टाटा प्ले के आईपीओ के बारे में चर्चा पहले ही शुरू हो चुकी थी. जुलाई महीने में भी ऐसी खबर आई थी कि ग्रुप की ओर से आईपीओ के लिए आवेदन किया जा सकता है. आपको बता दें कि टाटा स्‍काई में कई कंपनियों की पार्टनरशिप है. टाटा ग्रुप की इस कंपनी ने 2004 में नेटवर्क डिजिटल डिस्ट्रीब्यूशन सर्विसेज (NDDS) एफजेड कंपनी के साथ टाटा स्‍काई कंपनी को खोला था. इसके अलावा डिज्‍नी भी इस कंपनी में साझेदार है. प्रस्तावित योजना के मुताबिक, आईपीओ में निवेशक अपनी हिस्सेदारी का कुछ हिस्सा बेचने वाले हैं जो कि आईपीओ रूट के जरिए किया जाएगा. कंपनी का नेट प्रॉफिट लगभग 68 करोड़ रुपये रहा है.  

also read this news:

आईपीओ निवेशकों के लिए फायदेमंद होगा(IPO will be beneficial for investors)

इस साल एलआईसी, डेल्‍हीवेरी कई कंपनियों के आईपीओ आए. निवेशक सबसे ज्‍यादा एलआईसी के आईपीओ से निराश हुए. एलआईसी का शेयर 826 रुपये से 664 रुपये पर आ गया है. डेल्‍हीवेरी कंपनी का शेयर प्राइस 27 मई को 541 रुपये के करीब था जो 3 सितंबर को 563 रुपये का है. इस तरीके से ये आईपीओ निवेशकों के लिए लाभदायक साबित हुआ है. हालांकि टाटा ग्रुप की कंपनियां अच्‍छा मुनाफा कमा रही है. लेकिन फिर भी देखना होगा ये कंपनी शेयर मार्केट में किस तरीके से परफॉरमेंस करती है. 

click here to join our whatsapp group