logo

Stock Market Today: शेयर बाजार मे आई तेजी, सेंसेक्स 200 अंक चढ़ा

Stock Market Update. ग्लोबल मार्केट से म‍िल रहे म‍िले-जुले संकेतों के बीच दो द‍िन की ग‍िरावट के बाद हफ्ते के आख‍िरी कारोबारी द‍िन शेयर बाजार (Share Market) में तेजी देखी गई।
 
Stock Market Update

Stock Market Update: ग्लोबल मार्केट से म‍िल रहे म‍िले-जुले संकेतों के बीच दो द‍िन की ग‍िरावट के बाद हफ्ते के आख‍िरी कारोबारी द‍िन शेयर बाजार (Share Market) में तेजी देखी गई। कारोबारी सत्र की शुरुआत में 30 अंक वाला सेंसेक्‍स और 50 अंक वाला न‍िफ्टी दोनों हरे न‍िशान के साथ खुले। शुरुआत में सेंसेक्‍स में 202 अंक की तेजी देखी गई और यह 58,969.02 के स्‍तर पर खुला। न‍िफ्टी भी मामूली तेजी के साथ कारोबार की शुरुआत की।

ये भी पढ़िये- Stock Market Update: र‍िकॉर्ड तेजी के बाद शेयर बाजार धड़ाम, सेंसेक्‍स इतने पर रूका

ग्लोबल मार्केट से मिल रहे ये संकेत
दूसरी तरफ ग्लोबल मार्केट (Global Market) से मिले जुले संकेत मिल रहे हैं। अमेरिकी बाजार में मिलाजुला कारोबार  द‍िखाई द‍िया। डाउ जोंस (Dow Jones) में चार द‍िन से चल रही गिरावट पर ब्रेक लग गया और यह 150 अंक चढ़कर बंद हुआ। नैसडेक (Nasdaq) पांचवें दिन भी फिसला। SGX निफ्टी हरे निशान में कारोबार करता दिख रहा है। क्रूड ऑयल ढाई हफ्ते के निचले स्तर पर चल रहा है।

वीरवार को घरेलू बाजार में रही अच्छी ग‍िरावट
इससे पहले गुरुवार को घरेलू शेयर बाजार में गिरावट आई और बीएसई सेंसेक्स 770 अंक से अधिक के नुकसान में रहा। वैश्विक स्तर पर कमजोर रुख और केंद्रीय बैंकों द्वारा आक्रामक तरीके से ब्याज दर बढ़ाने को लेकर चिंता के बीच बिकवाली दबाव से बाजार नीचे आया। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 216.50 अंक टूटकर 17,542.80 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स के शेयरों में रिलायंस इंडस्ट्रीज में सबसे ज्यादा 2.99 प्रतिशत का नुकसान रहा।

"Keyword"
"stock market news hindi"
"indian stock market news tomorrow"
"share market tips"
"share market today open or closed"
"share market live chart today"
"stock market india"

click here to join our whatsapp group