logo

Stock Market Update: र‍िकॉर्ड तेजी के बाद शेयर बाजार धड़ाम, सेंसेक्‍स इतने पर रूका

Stock Market Update: After the record boom, the stock market crashed, Sensex stopped at this
 
Stock Market Update: र‍िकॉर्ड तेजी के बाद शेयर बाजार धड़ाम, सेंसेक्‍स इतने पर रूका

Haryana Update. Stock Market Update:  ग्‍लोबल मार्केट के रुख और मंदी की आहट के बीच गुरुवार को घरेलू शेयर बाजार भारी ग‍िरावट के साथ खुला. 

इससे पहले कारोबारी सत्र में र‍िकॉर्ड तेजी के बाद आज शेयर बाजार में बड़ी ग‍िरावट देखी गई. कारोबारी सत्र के शुरू में 30 अंक वाला सेंसेक्‍स 826.54 अंक की ग‍िरावट के साथ 58,710.53 के स्‍तर पर खुला.50 अंक वाले न‍िफ्टी में भी बड़ी ग‍िरावट देखी गई और यह 274 अंक ग‍िरकर 17,485.70 अंक के स्‍तर पर खुला.

Also Read This News- गंगा नदी में तैरती नाव पर पकाया था मांस, अब हुआ केस दर्ज


न‍िफ्टी के टॉप गेनर्स और टॉप लूजर्स
कारोबार की शुरुआत में भारतीय एयरटेल और सनफॉर्मा के शेयर को छोड़कर सेंसेक्‍स के बाकी सभी 27 शेयर लाल न‍िशान के साथ कारोबार करते देखे गए. सबसे ज्‍यादा ग‍िरावट इंफोस‍िस के शेयर में देखने को म‍िली. 

न‍िफ्टी के टॉप गेनर्स में BHARTI AIRTEL, INDUSIND BANK, ULTRATECH CEMENT, BAJAJ AUTO और COALI NDIA रहे. वहीं, टॉप लूजर्स में HINDALCO, INFOSYS, ONGC, SBI LIFE और TCS रहे.

मंदी की आहट से टूट रहा बाजार
दूसरी तरफ ग्लोबल मार्केट में ग‍िरावट ही रुख द‍िख रहा है. अमेरिकी बाजारों में लगातार चौथे दिन गिरावट दर्ज की गई. पिछले दो द‍िन में डाउ जोंस (Dow Jones) करीब 600 अंक तक नीचे आया है, जबकि नैसडेक 1.5 प्रत‍िशत टूटा है.

stock market shares

महंगाई के बढ़ते स्‍तर और मंदी की आहट से ग्लोबल मार्केट में गिरावट का दौर चल रहा है. जापान का बॉन्ड यील्ड र‍िकॉर्ड ऊंचाई पर चल रहा है. यूरोपीय बाजार 1 प्रत‍िशत गिरे हैं.

Also Read This News- Greaves Electric I: अब फ्लिपकार्ट पर भी उपलब्ध हैं यह इलेक्ट्रिक गाड़ी

मंगलवार को शेयर बाजार में रिकॉर्ड बढ़ोतरी
इससे पहले मंगलवार को शेयर बाजार जबरदस्‍त तेजी के साथ बंद हुआ. कारोबारी सत्र के अंत में 30 शेयर वाला सेंसेक्‍स 1,564 अंक की बढ़त के साथ बंद हुआ. पिछले तीन महीने से ज्‍यादा में यह सेंसेक्स में एक दिन की सबसे बड़ी बढ़त है. 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 1,564.45 अंक की लंबी छलांग के साथ 59,537.07 अंक पर बंद हुआ. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 446.40 अंक चढ़कर 17,759.30 अंक पर बंद हुआ.

stock market today
stock market news
stock market crash
stock market holidays 2021
stock market futures
stock market holidays
stock market live
stock market game
stock market hours
us stock market
russian stock market
is the stock market open today
russia stock market
what time does the stock market open
u.s. stock market today
vanguard total stock market index fund
why is the stock market down today
china stock market
how to invest in stock market


click here to join our whatsapp group