logo

Aadhar Card News: अगर आपने 15 सितंबर तक अपना आधार कार्ड अपडेट नहीं करवाया तो, होगा बड़ा नुकसान

सभी जानते है कि आज के समय मे आधार कार्ड सबसे जरूरी दस्तावेज बन चुका है। वैसे तो आधार कार्ड का ज्यादा इस्तेमाल सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए किया जाता है। जिसके पास आधार कार्ड नहीं वो किसी भी योजना का लाभ नही उठा सकता। इसी के चलते अब आधार कार्ड को लेकर एक बड़ी अपडेट आई है... 
 
,aadhar card,aadhar card news aadhar card news hindi,aadhar card update ,aadhar card update last date,aadhar card update news,aadhar card update hindi news,aadhar card update 2023,aadhar card update september,आधार कार्ड अपडेट,aadhar card update news in hindi

Haryana Update: 14 सितंबर तक आप अपने आधार कार्ड को पूरी तरह से मुफ्त में अपडेट कर सकते हैं अगर आप भी ऐसा करना चाहते हैं।यदि आप अपडेट करवाएंगे, तो आपको भुगतान करना होगा. यह आधार कार्ड यूजर्स के लिए महत्वपूर्ण है। 

DA Arrear: केंद्रीय कर्मचारियों के शुभ समाचार, इस फॉर्मूले के द्वारा सरकार कर्मचारियों के खाते में डालेगी 25000 रुपये

भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने आधार डेटा और दस्तावेजों को अपडेट करने की अनुमति दी है। यह बताया जाना चाहिए कि यह सेवा 14 जून तक ही उपलब्ध थी, लेकिन बाद में इसे 14 सितंबर कर दिया गया। देश के सभी नागरिकों को आधार नामांकन करना बिल्कुल मुफ्त है।

यह आधार नंबर जीवन भर वैध रहता है और हर व्यक्ति के लिए अलग होता है। आधार संख्या निवासियों को समय पर बैंकिंग, मोबाइल फोन कनेक्शन और अन्य सरकारी और गैर-सरकारी सेवाएं प्राप्त करने में सक्षम बनाती है।

इन लोगों को अपना आधार कार्ड अपडेट कराना होगा। UIDAI के अनुसार, जिन उपयोगकर्ताओं ने दस वर्षों में अपना आधार अपडेट नहीं किया है, उन्हें जल्द से जल्द अपडेट करना होगा। यदि कोई यूजर इसे अपडेट नहीं करता, तो उन्हें भविष्य में बहुत मुसीबत हो सकती है। यह सेवा मेरे आधार पोर्टल पर मुफ्त उपलब्ध है। यदि लोग फिजिकल तौर पर आधार केदो में जाकर अपडेट करवाना चाहते हैं, तो उन्हें भी आवश्यक शुल्क देना होगा।

अपने आधार कार्ड को इस तरह से करें अपडेट 

1) आपको myaadhaaruidai.gov.in नामक आधिकारिक वेबसाइट पर पहुंचकर अपने आधार कार्ड को अपडेट करना होगा।
2) आप एड्रेस अपडेट करवाना चाहते हैं तो नेक्स्ट ऑप्शन चुनना होगा।
3) जब आप विकल्प चुनते हैं, एक नया पेज खुलेगा। आपको वहां रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर भरने को कहा जाएगा।
4) आपको डॉक्यूमेंट अपडेट पर क्लिक करके अपना करंट एड्रेस भरना है।
5) यदि आधार यूजर ने अपनी जानकारी सही पाई तो अगले हाइपरलिंक पर क्लिक करें।
6) अब आप पते के दस्तावेजों और ड्रॉप डाउन लिस्ट से पहचान का प्रमाण चुनें।
7) अब एड्रेस प्रूफ की स्कैन कॉपी अपलोड करें। साथ ही, सबमिट पर क्लिक करना होगा।
8) Laust में आपका आधार अपडेट अनुरोध स्वीकार किया जाएगा और 14 दिनों के अंदर आपको अपडेट मिलेगा।

7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए नया निर्देश हुआ जारी, अब DA मे सिर्फ 46% की होगी बढ़ोतरी, देखे Latest Update

tags: ,aadhar card,aadhar card news aadhar card news hindi,aadhar card update ,aadhar card update last date,aadhar card update news,aadhar card update hindi news,aadhar card update 2023,aadhar card update september,आधार कार्ड अपडेट,aadhar card update news in hindi

click here to join our whatsapp group