logo

Anil Ambani की कंपनी का बड़ा धमाल, 6 महीने मे ही कर दिये पैसे डबल, 3 वर्षों मे 17 गुना दिया रिटर्न!

Haryana Update: Reliance Power का शेयर की कीमत 27 मार्च 2020 को 1.12 रुपये बताई गई थी। जिसमे अब कुछ बढ़ोतरी नजर आई है । जो अब बढ़कर 20 रुपये तक पहुंच गई है। रिलायंस पावर के शेयरों में साढ़े तीन साल में करीब 1650 फीसदी का मुनाफा हुआ है।
 
reliance power share price

Business Update: खबरों के अनुसार पता चला है कि Businessmen Anil Ambani की लगभग सभी कंपनियां घाटे में चल रही हैं। इनमे से कुछ कंपनियों को तो दिवालिया घोषित कर दिया गया है । इस बीच कुछ चमत्कार हुआ। जिसमे पिछले 6 महीनों में अनिल अंबानी की कंपनी  Reliance Power के शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिली है। केवल 6 महीने में रिलायंस पावर के शेयरों की कीमत  बढ़कर दोगुनी हो गई है। वहीं पिछले तीन सालों मे  रिलायंस पावर के शेयरों मे 1 रुपये से बढ़कर 20 रुपये तक की तेजी नजर आई है। Reliance Power के शेयर में वीरवार को कारोबार के बाद सपाट बंद हुआ। फिर अगले दिन  शेयर 19.20 रुपये पर ओपन हुआ । ट्रेडिंग के  दौरान 20.15 रुपये तक गया, आखिर में 19.15 रुपये पर बंद हो गया । शेयर बाजार में वीरवार के दिन  भारी गिरावट देखने मे आई। 

आपको बता दें कि  रिलायंस पावर के शेयर अपने 52 वीक हाई के बेहद करीब है। कंपनी के शेयर का 52 वीक हाई 22.05 रुपये है। 

जैसा कि हम सभी जानते है कि Reliance Power का शेयर 27 मार्च 2020 को 1.12 रुपये पर नोट किया गया  था। जिसमे  अब 20 रुपये की बढ़ोतरी नजर आई है। रिलायंस पावर के शेयरों में साढ़े तीन साल में करीब 1650 फीसदी की बढ़ोतरी नजर आई  है। यही नहीं, कंपनी के शेयरों में पिछले 6 महीने में शानदार  मुनाफा देखने को मिला है।

अब DA में होगी इतनी बढ़ोत्तरी, October के पहले ही हफ्ते में आएगी अहम सूचना

रिलायंस पावर और इंफ्रा में खर्चे गए 1043 करोड़
आपको बता दे कि अनिल अंबानी ग्रुप की 2 लिस्टेड कंपनियां है। रिलायंस पावर और रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर, इन दोनो कंपनियों ने मिलकर 1043 करोड़ रुपये जुटाये हैं। यह पैसा रिलायंस कमर्शियल फाइनेंस से जुटाया है। रिलायंस कमर्शियल फाइनेंस कंपनी ही  ऑटम इनवेस्टमेंट एंड इंफ्रास्ट्रक्चर की पूर्ण मालिकाना  हक रखती है। यह पैसा प्रेफरेशियल शेयर जारी करके जुटाया गया है।

रिलायंस कमर्शियल फाइनेंस पहले अनिल अंबानी  ग्रुप की कंपनी थी। पिछले साल अक्टूबर में ऑटम इनवेस्टमेंट एंड इंफ्रास्ट्रक्चर ने इसे खरीद लिया था। रिलायंस कमर्शियल फाइनेंस द्वारा 891 करोड़ रुपये रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर में लगाए जाएगें । वहीं, रिलायंस पावर में 152 करोड़ रुपये लगाने का प्लान सामने आया है। इस ट्रांजेक्शन के बाद रिलायंस कमर्शियल की रिलांयस इंफ्रास्ट्रक्चर में 11 फीसदी हिस्सेदारी रहेगी ।


click here to join our whatsapp group