logo

Apple Iphone: फॉक्सकॉन के आलावा भारत में एक और कम्पनी भी करेगी आईफ़ोन का निर्माण

Haryanaupdate: फॉक्सकॉन के बाद अब ताइवान की एक और कंपनी पेगाट्रॉन भारत में दूसरा प्लांट लगाने जा रही है. फॉक्सकॉन की तरह पेगाट्रॉन भी ऐपल के लिए आईफोन समेत अन्य उत्पादों का विनिर्माण क
 
Apple Iphone: फॉक्सकॉन के आलावा भारत में एक और कम्पनी भी करेगी आईफ़ोन का निर्माण 

APPLE IPHONES: आईफोन समेत ऐपल के अन्य उत्पादों का भारत में विनिर्माण लगातार तेजी पकड़ रहा है. अमेरिका और चीन के बीच जारी तनाव (US China Relation) तथा कोविड महामारी से उपजे हालातों के चलते भारत को बड़ा फायदा हो रहा है.

फॉक्सकॉन के बाद अब ताइवान की एक और कंपनी पेगाट्रॉन भारत में दूसरा प्लांट लगाने जा रही है. फॉक्सकॉन की तरह पेगाट्रॉन भी ऐपल के लिए आईफोन समेत अन्य उत्पादों का विनिर्माण करती है.

इस दक्षिणी राज्य में लगेगा प्लांट

रॉयटर्स की एक ताजी खबर के अनुसार, पेगाट्रॉन तमिलनाडु के चेन्नई के पास अपना दूसरा भारतीय प्लांट लगा सकती है. मामले से जुड़े करीबी सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी गई है. सूत्रों का कहना है कि पेगाट्रॉन चेन्नई में प्रस्तावित प्लांट लगाने पर 150 मिलियन डॉलर के आस-पास निवेश कर सकती है. उन्होंने यह भी दावा किया कि पेगाट्रॉन के नए प्लांट में लेटेस्ट आईफोन असेंबल किए जाएंगे.

फॉक्सकॉन को मिल चुकी है मंजूरी

इससे पहले रॉयटर्स ने ही बताया था कि ऐपल के लिए आईफोन (Apple iPhone) समेत तमाम अन्य इलेक्ट्र्रनिक्स प्रोडक्ट बनाने वाली ताइवानी कंपनी फॉक्सकॉन (Foxconn) कर्नाटक में 967.91 मिलियन डॉलर के निवेश से प्लांट लगाने जा रही है, जिसे राज्य सरकार से मंजूरी मिल चुकी है. तब बताया गया था कि प्लांट फॉक्सकॉन की फ्लैगशिप यूनिट होन हाई प्रीसिजन इंडस्ट्री कंपनी (Hon Hai Precision Industry Company) लगाएगी.

अभी भारत में बन रहे इतने आईफोन

चीन के बाद भारत ऐपल के लिए नया विनिर्माण केंद्र बनता जा रहा है. पिछले साल अप्रैल से लेकर इस साल फरवरी तक भारत से करीब 9 बिलियन डॉलर के आईफोन निर्यात किए गए हैं. इनमें से 50 फीसदी से ज्यादा हिस्सेदारी आईफोन की रही. मेड-इन-इंडिया आईफोन (Made-In-India iPhone) के विनर्माण में अभी पेगाट्रॉन की हिस्सेदारी करीब 10 फीसदी है.

ऐपल ने बनाई है ये योजना

ऐपल ने साल 2027 तक अपने 50 फीसदी आईफोन का विनिर्माण भारत शिफ्ट करने की योजना तय की है. ऐपल के आईफोन की भारत में असेंबलिंग की शुरुआत साल 2017 में हुई थी और तब विस्ट्रॉन ने भारत में अपना प्लांट लगाया था. उसके बाद फॉक्सकॉन और पेगाट्रॉन जैसे ऐपल के सप्लायर भी भारत में प्लंट लगा चुके हैं. ऐपल के सभी सप्लायर कंपनी की योजना के हिसाब से भारत में विनिर्माण बढ़ाने पर जोर दे रहे हैं.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now