logo

AU Small Finance: इन तीन कंपनियो के शीर्ष निदेशक हुए परिवर्तित, जानें पूरी खबर

AU Small Finance: शेयर बाजार लगातार चार हफ्तों से बढ़ा है। स्टॉक एक्शन इस बाजार परिवर्तन में विशिष्ट शेयर खबरों पर निर्भर है। इस हफ्ते वीकेंड में तीन कंपनियों के शीर्ष निदेशक बदल गए हैं।
 
AU Small Finance
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

AU Small Finance: शेयर बाजार लगातार चार हफ्तों से बढ़ा है। स्टॉक एक्शन इस बाजार परिवर्तन में विशिष्ट शेयर खबरों पर निर्भर है। इस हफ्ते वीकेंड में तीन कंपनियों के शीर्ष निदेशक बदल गए हैं। यह मंगलवार को बाजार खुलने पर शेयरों पर दिखाई देगा। BALKRISHNA INDUSTRIES, Prism Johnson और AU Small Finance Bank इन शेयरों में शामिल हैं। 

Latest News: Post Office Superhit Scheme: जानें क्या है ये पोस्ट ऑफिस की सुपरहिट स्कीम, जो कर देगी आपको मालामाल, जानें पूरी डिटेल

AU की छोटी वित्तीय संस्था 

AU छोटी वित्त बैंक के शीर्ष नेतृत्व में बदलाव हुआ है। रिजर्व बैंक ने हरण रसिद खान को पार्ट-टाइम चेयरमैन नियुक्ति को मंजूरी दी है। इसके अनुसार, रिज़र्व बैंक ने हारुन रशीद खान को 30 जनवरी 2024 से 27 दिसंबर 2024 तक का कार्यकाल मंजूर किया है।  बता दें कि 27 दिसंबर 2024 को हरण रसिद खान का पहला टेन्योर कंपनी में स्वतंत्र डायरेक्टर के पद पर समाप्त होगा। शुक्रवार को शेयर BSE पर 722.10 रुपए पर बंद हुआ, जो 52 वीक हाई 794.95 रुपए के करीब पहुंच गया था। 

Prism Johnson कंपनी के Chief Financial Officer (CFO) मनीष भाटिया ने पद से इस्तीफा दे दिया है। निजी कारणों से उन्होंने सीएफओ पद से इस्तीफा दे दिया है। 25 नवंबर से उनका इस्तीफा प्रभावी रूप से लागू हो गया। अरुण कुमार अग्रवाल को कंपनी के सीएफओ पद पर नियुक्त किया गया है, जो मनीष भाटिया की जगह लेंगे।  26 नवंबर से अरुण कुमार अग्रवाल की नियुक्ति प्रभावी होगी।  Prism Johnson का शेयर शुक्रवार को BSE पर 163.86 रुपए पर बंद हुआ। 

BALKRISHNA INDUSTRIES में टायर बनाने वाली कंपनी के शीर्ष प्रबंधन में भी बदलाव हुआ है। Rajiv Poddar को पांच वर्ष के लिए वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर फिर से नियुक्त किया गया है। 22 जनवरी 2024 से उनकी नियुक्ति लागू होगी। साथ ही श्री Laxmidas Merchant या श्री राहुल दत्त को एडिशनल डायरेक्टर नियुक्त किया गया है। BSE पर BALKRISHNA IND का शेयर 2569.35 रुपए पर बंद हुआ।