Bullet 350 पर खोला पानी-पूरी का स्टॉल, सिर्फ़ 21 साल की है इंजीनियर युवती, देखिये विडियो
भारत में युवा आंतप्रिन्योर्स की संख्या लगातार बढ़ रही है. युवा अपने क्रिएटिव आइडियाज को बिजनेस की शक्ल दे रहे हैं. देश में कई ऐसे उदाहरण है जिन्होंने अनोखे अंदाज में अपना बिजनेस सेटअप किया है.
ऐसी ही एक और स्टोरी हाल ही में सामने आई है.हाल ही में लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक युवती का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें उसने इंजीनियरिंग की पढ़ाई खत्म करने के बाद पानी पुरी सेलर बनने के
अपने सफर को शेयर किया. 21 वर्षीय अपनी कस्टम-निर्मित फूड कार्ट पर पानी पुरी बेचती है जिसके लिए वह Royal Enfield Bullet मोटरसाइकिल का इस्तेमाल करती है.
Also read this news: Google Pay यूजर के लिए आई खुशखबरी! अब बिना पैसे भी कर पाएगे UPI Transactions
सिर्फ 21 साल है उम्र
यह वीडियो are_you_hungry007 ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. वीडियो में युवती अपना परिचय देती है और बताती है कि उसका नाम तापसी उपाध्याय है और वह केवल 21 साल की है.
तापसी का कहना है कि एक बस एक नंबर है . तापसी आगे बताती हैं कि कई लोगों ने उनसे कहा है कि उन्हें यह नहीं करना चाहिए क्योंकि वो इंजीनियरिंग ग्रेजुएट हैं और एक महिला हैं और उन्हें घर पर होना चाहिए.