logo

Business News: Dollar के आगे रुपया पस्त, पहुंचा 82 के नीचे

फेड ने बीते महीने लगातार तीसरी बार ब्याज दरों में 0.75 प्रतिशत का इजाफा किया था. इसके साथ ही ब्याज दर अनुमान को बढ़ाया था, जिसके बाद से अमेरिकी निवेशक दुनिया के बाजारों से पैसा निकाल रहे हैं और यह रुपये की कीमत में गिरावट के प्रमुख कारणों में एक है.
 
dollar vs rupee

New Delhi: डॉलर(Dollar) के मुकाबले रुपया शुक्रवार को 16 पैसे गिरकर 82.33 के स्तर पर पहुंच गया. यह डॉलर(Dollar) के मुकाबले रुपये का अब तक का सबसे कमजोर स्तर(weak level) है. 
पिछले कुछ दिनों में वैश्विक अस्थिरता के कारण डॉलर दुनिया की अन्य मुद्राओं के मुकाबले लगातार मजबूत(strong) होता जा रहा है.

"क्यों हो रहा है रुपया कमजोर?"("Why is the rupee getting weak?")

अमेरिका के केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व(Central bank of fedral reserve) की ओर से ब्याज दरों को बढ़ाने के बाद से दुनिया की लगभग सभी बड़ी मुद्राओं पर दबाव देखा जा रहा है.
फेड ने बीते महीने लगातार तीसरी बार ब्याज दरों में 0.75 प्रतिशत का इजाफा किया था. इसके साथ ही ब्याज दर अनुमान को बढ़ाया था, जिसके बाद से अमेरिकी निवेशक दुनिया के बाजारों से पैसा निकाल रहे हैं और यह रुपये की कीमत में गिरावट के प्रमुख कारणों में एक है.

अमेरिकी डॉलर(US$)की मजबूत बताने वाले डॉलर इंडेक्स($ index) में एक बार फिर से तेजी देखने को मिली है और यह चढ़कर 112 पर पहुंच गया है.
इसके कारण दुनिया की अन्य मजबूत मुद्राएं जैसे यूरो, येन और ब्रिटिश पाउंड(Euro, Yen and British Pound) कई दशकों के निचले स्तर पर पहुंच गए हैं.

"डॉलर के आगे पस्त रुपया"(Rupee battered against dollar)

रूस- यूक्रेन युद्ध(Russia ukraine war)  के बाद से डॉलर(dollar)के मुकाबले रुपये का प्रदर्शन कमजोर(weak) ही रहा है. इस साल की शुरुआत से अब तक इसमें लगभग 10 प्रतिशत की गिरावट आ चुकी है. 
इंटरबैंक फॉरेन एक्सचेंज के अनुसार, आज रुपया डॉलर(dollar) के मुकाबले 82.19 पर खुला था, लेकिन शुरुआती कारोबार में ही यह गिरकर 82.33 के स्तर पर पहुंच गया. गुरुवार को डॉलर के मुकाबले रुपया रिकॉर्ड 82.17 के स्तर पर बंद हुआ था.(According to the Interbank Foreign Exchange, today the rupee opened at 82.19 against the dollar, but it fell to the level of 82.33 in early trade itself. On Thursday, the rupee had closed at a record level of 82.17 against the dollar.)

click here to join our whatsapp group