logo

DA Hike: केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए आई बड़ी खुशखबरी, जल्द ही होने जा रहा है मंहगाई भत्ते और सैलरी मे इतने % का इजाफा

साल 2024 जुलाई से दिसंबर के महंगाई इंडेक्स के नंबर्स तय करेंगे कि आने वाले साल में DA में कितना इजाफा होगा। लेकिन, जुलाई और अगस्त के नंबर्स मे भारी उछाल देखने को भी मिला है।
 
 DA

Haryana Update News:  आपकी जानकारी के लिए बता दें की केंद्रीय कर्मचारियों के लिए एक बड़ी  खुशखबरी निकल कर सामने आई है। सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 4 फीसदी बढ़कर 46 फीसदी तक कर दिया है। लेकिन त्योहारी सीजन में खुशियां यहीं तक सीमित नही रही। अभी केंद्रीय कर्मचारियों के लिए और खुशखबरी भी इंतजार कर रही है। आने वाले दिनों में उन्हें और भी बढ़िया तोहफे मिलेंने की संभावना है।

DA HIke : महंगाई भत्ता मिलेगा इतने प्रतिशत, सरकार ने दिवाली के मौके पर किया बड़ा ऐलान

 DA में कितना होगा इजाफा 

कर्मचारियों का भत्ता 1 जुलाई 2023 से लागू किया गया है। साथ ही चर्चा अगले भत्ते की शुरू हो चुकी है। AICPI इंडेक्स में अभी दो महीने के  आए नंबरो में जबरदस्त इजाफा देखने को मिला है।आगे साल 2024 जुलाई से दिसंबर के महंगाई इंडेक्स के नंबर्स तय करेंगे कि आने वाले साल में DA में कितना इजाफा होगा। लेकिन, जुलाई और अगस्त के नंबर्स मे भारी उछाल देखने को भी मिला है।

जानिए दूसरी वजह

साल 2024 के महंगाई भत्ते की चर्चा वजह 50 फीसदी DA है। अगले साल लोकसभा चुनावो के कारण 50 फीसदी DA का कर्मचारियों को बड़ा तोहफा मिलने की उम्मीद जताई गई है। 50 फीसदी महंगाई भत्ता होने पर इसे बेसिक में मर्ज करने का नियम है। ऐसे होने पर कर्मचारियों की सैलरी में न्यूनतम 9000 रुपए का तगड़ा उछाल आएगा।

जानिए AICPI इंडेक्स नंबर

लेबर ब्यूरो ने AICPI इंडेक्स मे जुलाई, अगस्त के नंबर्स आए हैं। अभी तक इंडेक्स 139.2 अंक पर पहुंच चुका है। इस आधार पर कुल DA 47.97% पहुंच चुका है। जून तक के नंबर के आधार पर महंगाई भत्ते में 4 फीसदी इजाफा किया गया। अब सितंबर, अक्टूबर, नवंबर, दिसंबर के नंबर्स तय करेंगे कि जनवरी 2024 से कितना महंगाई भत्ता बढ़ेगा। उम्मीद है की जनवरी 2024 तक महंगाई भत्ता 50 फीसदी को पार कर जाएगा

DA Hike पर Modi Sarkar ने लिया है बड़ा फैसला, जाने कितने रुपए की होगी बढ़ोतरी,

जानिए महंगाई भत्ता शुन्य होने का कारण

7th pay commission के मुताबिक, केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 50 फीसदी के पार जाते ही महंगाई भत्ते को शून्य कर दिया जाएगा। फिर महंगाई भत्ते की गणना 0 से शुरू होगी और 50 फीसदी के हिसाब से जिसका जितना पैसा बनेगा उसे बेसिक सैलरी में मर्ज कर दिया जाएगा। साल 2006 में जब छठा वेतनमान आया तो उस समय पांचवें वेतनमान में दिसंबर तक 187 प्रतिशत DA मिल रहा था। पूरा डीए मूल वेतन में मर्ज दिया गया था।

 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now