logo

DA Hike: केंद्रीय कर्मचारी हुये निराश, अब सिर्फ इतना ही बढ़ाया जाएगा महंगाई भत्ता, आदेश हुआ जारी

देश में एक करोड़ से अधिक केंद्रीय कर्मचारी और पेंशनर्स महंगाई भत्ता और महंगाई राहत में बढ़ोतरी का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन इस बार कितनी बढ़ोतरी होगी? केंद्र सरकार इस बार तीन प्रतिशत की बढ़ोतरी का मन बना रही है। 
 
Dearness allowance, da, dr, dr hike, da hike, da dr hike, India News in Hindi, Latest India News Updates

Haryana Update: ऑल इंडिया रेलवेमेन्‍स फेडरेशन के महासचिव शिव गोपाल मिश्रा का भी कहना है कि केंद्र सरकार इसबार महंगाई भत्ते में सिर्फ 3 फीसदी की बढ़ोतरी करना चाहती है। जबकि श्रम मंत्रालय की ओर से जारी AICPI आंकड़ों (AICPI data) के आधार पर कर्मचारी और पेंशनर्स के डीए में चार प्रतिशत बढ़ोतरी की मांग कर रहे हैं।

DA Arrears: कर्मचारियों का इंतज़ार हुआ खत्म, DA की तारीख हुई निर्धारित, इस दिन आएगा कर्मचारियों के खातों मे 18 महीने का DA Arrears

फिलहाल सरकार की ओर से महंगाई भत्ते और महंगाई राहत (7th Pay Commission) में बढ़ोतरी का अभी कोई अधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है। इस बीच केंद्रीय कर्मचारियों को उम्मीद है कि महंगाई को देखते हुए केंद्र सरकार जल्द से जल्द इसका ऐलान कर सकती है। रक्षा बंधन और दिवाली के दौरान केंद्र सरकार महंगाई भत्ते में इजाफे की घोषणा कर सकती है।


इन सबके बीच, एक अच्छी खबर यह है कि 7वीं भुगतान कमीशन (महंगाई राहत) और महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी पिछले महीने 1 जुलाई 2023 से लागू हो जाएगी। यदि सरकार महंगाई भत्ते में 3% की बढ़ोतरी करती है तो ये 42 से 45 प्रतिशत हो जाएगा। वहीं 4% की वृद्धि पर यह 46% हो जाएगा।

आपको बता दें कि DA Hike और DA Hike में बढ़ोतरी से लगभग 47.58 लाख कर्मचारी और 69.76 लाख पेंशनभोगियों को सीधा लाभ होगा।

DA Arrear और DA Hike पर मोदी सरकार ने कर्मचारियों को दी खुशखबरी, अकाउंट मे डाले जाएँगे इतने रुपए...

tags: Dearness allowance, da, dr, dr hike, da hike, da dr hike, India News in Hindi, Latest India News Updates,7th Pay Commission,7th Pay Commission Latest News,Central Government Employees,Good News,बिजनेस,डीए मे बढ़ोतरी, 8वां वेतन आयोग,वित्त मंत्री,18 महीने का DA 

click here to join our whatsapp group