logo

DA Hike: मोदी सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों को दिया तोहफा, DA में होगी बढ़ोतरी

केंद्रीय कर्मचारी (Central government employees) के लिए मोदी सरकार ने DA मे बढ़ोतरी करने का निर्देश दिया गया है। केंद्र सरकार के अनुसार इसी जुलाई महीने में एक बार फिर से महंगाई भत्ते में इजाफा किया गया है । यह इजाफा होने के बाद केंद्रीय कर्मचारियों के सैलरी बढ़ जाएगी। 
 
मोदी सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों को दिया तोहफा, DA में होगी बढ़ोतरी​​​​​​​

Haryana Update:  AICPI Indexe की डेटा के द्वारा यह बढ़ोतरी चार प्रतिशत तक या फिर इससे ज्यादा 7वें आयोग की रणनीति के अनुसार किया जाएगा । ऐसे में खबर आई है कि केंद्रीय कर्मचारियों के वेतन में 4 प्रतिशत तक का इजाफा जुलाई महीने मे होगा

DA Hike Update: कर्मचारियों मे छाया खुशी का माहौल, DA में बढ़ोतरी का आदेश किया गया जारी


केंद्र सरकार की तरफ से जनवरी 2023 मे केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 4 परसेंट की बढोत्तरी की गई थी। अब फिर से ये बढ़ोतरी इसी महीने जुलाई 2023 में किया जा रहा है। आपको जानकारी के लिए बता दे कि इसका सरकारी घोषणा सितंबर या अक्टूबर महीने किया जाने वाला है। इस बात को जानकार केंद्रीय कर्मचारियों मे खुशी का माहौल बना हुआ है। केंद्र सरकार अब कर्मचारियों  को बहुत बड़ा उपहार देने जा रही है। 

केंद्र सरकार की ओर से इस बार जुलाई महीने में केंद्रीय कर्मचारियों के DA में 4 फ़ीसदी तक का इजाफा हो सकता है। एआईसीपीआई इंडेक्स की डेटा के अनुसार 45.58 फ़ीसदी तक पहुंच चुका है । इस समय पर इंडेक्स 134.7 है।इस अनुसार से यह अनुमान लगाया जा रहा है कि यह बढ़ोतरी 4 परसेंट तक या फिर इससे ज्यादा 7वें आयोग की सिफारिशों के अनुसार किया जाना वाला है। 

2023 में महंगाई भत्ता कब बढ़ाया जाएगा

7th Pay Commission- सात वें वेतन आयोग इससे पहले मार्च 2023 मे बढ़ाया जा चुका है। अब फिर जुलाई महीने मे 31 तारीख तक 4% कि बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। जिसका असर केंद्रीय कर्मचारी एवं पेंशनर्स को सीधे-सीधे उनके सैलरी में इजाफा देखने को मिलेगा। कर्मचारी एवं पेंशनर्स के DA में 4 परसेंट तक का बढ़ोतरी हो सकता है।

केंद्र सरकार के अनुसार समय-समय पर इसकी गणना की जाएगी। इसकी वजह से भारत देश में महंगाई दर बढ़ेगी इसके साथ ही केंद्रीय कर्मचारी एवं पेंशनर्स के DA मे इजाफा किया जाता है । यह इजाफा एआईसीपीआई इंडेक्स पर निर्भर करता है। एआईसीपीआई इंडेक्स जितना अधिक तेजी से बढ़ेगा उतना ही अधिक तेजी से डीए बढ़ाया जाता।

खुशखबरी, 5वें वेतन आयोग के कर्मचारियों के सीधे खाते में आएगा 6 महीनों का बढ़ा हुआ DA, मिलने वाली है मोटी रकम

Tags:  DA hike ,da hike in madhya pradesh,7th pay commission,7th Pay Commission DA Hike,DA Hike news today,Dearness allowance,DA hike for government employees,mp  DA Hike,Chattisgarh DA Hike,7th pay commission, DA Hike,मोदी सरकार, डीए हाइक, केंद्र सरकार, केंद्रीय कर्मचारी, डीए मे बढ़ोतरी, latest news 


 

click here to join our whatsapp group