DA Rates Table 2025 : कर्मचारी यहाँ देखें नया DA चार्ट
DA Rates Table 2025 : अगर आप भी एक सरकारी कर्मचारी है तो हम आपके लिए लेकर आए हैं सबसे बढ़िया अपडेट अगर आप भी डीए का नया 2025 का चार्ट देखना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही जगह आए हैं नीचे जानिए पूरी डिटेल से
Haryana Update : आपको इस बारे में जानकारी होनी चाहिए कि अब कितना Dearness Allowance मिला करेगा। पर अगर आपको पता नहीं है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि आज इस पोस्ट में हम सारी डिटेल बताने वाले हैं। तो सारी बातों की जानकारी पाने के लिए आप हमारे इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़ें इसमें आपको Dearness Allowance Rates से संबंधित सभी बातों की पूरी-पूरी जानकारी मिलेगी।
DA Rates Table 2025
Dearness Allowance यानी कि Mehngai bhtta उन सभी लोगों को मिलता है जो सरकारी कर्मचारी होते हैं। यहां जानकारी के लिए बता दें कि यदि आप एक गवर्नमेंट एंप्लोई हैं तो आपकी बेसिक सैलरी पर आपको Mehngai bhtta प्रदान किया जाता है। इस महंगाई भत्ते को ही आम भाषा में Dearness Allowance का नाम दिया गया है। Govt ने महंगाई भत्ते को लेकर अभी एक नया अपडेट भी जारी किया है जिसके बारे में सभी सरकारी Karmchariyo को पता होना चाहिए।
सरकारी Karmchariyo को पहले कितना Dearness Allowance मिलता था?
जानकारी दे दें कि अब से पहले भारत Govt अपने सभी सरकारी Karmchariyo को 42% की दर से Dearness Allowance देती थी। इस प्रकार से Govt सुनिश्चित करती थी कि सभी सरकारी कर्मचारी इसका पूरा-पूरा फायदा उठा सकें। लेकिन जिस तरह से महंगाई बढ़ रही है उससे सरकारी नौकरी करने वालों के खर्चे पूरे नहीं हो पा रहे थे। इसीलिए Govt Mehngai bhtta बढ़ाने के लिए काफी टाइम से विचार विमर्श में लगी हुई थी।
Good News : केंद्रीय कर्मचारियों के DA चार्ट में सुधार, जानें पूरी जानकारी
DA Rates Table
सरकारी Karmchariyo के Dearness Allowance में कितनी वृद्धि हुई है
अभी हाल फिलहाल में ही केंद्र Govt ने 42% मिलने वाले Dearness Allowance में लगभग 4% की वृद्धि कर दी है। इस तरह से अब सभी गवर्नमेंट एम्पलाइज को 42% की बजाय 46% की दर से Dearness Allowance प्रदान किया जाएगा। सीधी भाषा में इसका मतलब है कि अब सरकारी Karmchariyo को डबल सैलरी मिलेगी जिससे कि उनका आर्थिक विकास तेजी से हो सकेगा।
हम सभी जानते हैं कि आज जिस तरह से हर तरफ महंगाई का बोलबाला है उससे हर इंसान का बजट डगमगा जाता है। फिर वह कोई सी भी फील्ड हो चाहे बच्चों की स्कूल की फीस की बात हो या फिर घर के किसी सामान की। ऐसे में जो सरकारी कर्मचारी हैं वे अपने खर्चों को मैनेज नहीं कर पाते क्योंकि बढ़ती हुई महंगाई के सामने कोई भी नहीं टिक सकता।
8th Pay Commission
Dearness Allowance New Rate Table 2024
इन सब बातों की वजह से Govt महंगाई भत्ते को बढ़ाने के बारे में काफी समय से सोच रही थी। अब हाल ही में Govt ने इसके बारे में घोषणा कर दी है। सभी गवर्नमेंट एम्पलाइज के लिए बेशक यह एक बहुत ही ज्यादा बड़ी और खुशी वाली बात है। अब वे आसानी से महंगाई भत्ते का फायदा प्राप्त कर सकेंगे और उनका सामाजिक विकास तो होगा ही बल्कि आर्थिक विकास भी होगा।
Da Rates Table For Central Government Employeee PDF
Dearness Allowance Rates टेबल 2025 से जुड़ी महत्वपूर्ण बातें केंद्र Govt ने अपने सभी सरकारी Karmchariyo के लिए Mehngai bhtta दर में 4% तक की बढ़ोतरी की है। यहां हम आपको बता दें कि इसके अंतर्गत जो Dearness Allowance टेबल है वह निम्नलिखित इस तरह से हैं –
Jan 2025 और Feb 2025 में Mehngai bhtta दर 43.09%
March 2025 में Dearness Allowance 44.47%
Apr. 2025 में Dearness Allowance 45.07%
May 2025 में Mehngai bhtta दर 45.9%
June 2025 में Mehngai bhtta दर 46%
July 2025 में Dearness Allowance 47.15%
Aug 2025 में Dearness Allowance 47.98%
Sep 2025 में Mehngai bhtta दर 48.54%
Oct 2025 में Dearness Allowance 49.45%
Nov 2025 में Dearness Allowance 50.41%
Dec 2025 में Dearness Allowance 50.93%
8th Pay DA Chart
तो वह सभी लोग जो सरकारी नौकरी करते हैं उनके लिए Mehngai bhtta दर में जो वृद्धि हुई है वह किसी सौगात से कम नहीं है। आज जिस तरह से महंगाई आसमान छू रही है उसमें कम पैसों में गुजर होना काफी मुश्किल होता है। ऐसे में केंद्र Govt ने Dearness Allowance में जो बढ़ोतरी की है उससे सभी गवर्नमेंट एम्पलाइज बहुत प्रसन्न हैं।