logo

Dearness Allowance: केंद्रीय क्रमचारियों को मिली बडी सौगात, डीए में होगी चार प्रतिशत तक की बढोतरी, जानिए पूरी खबर

Dearness Allowance: सरकार की ओर से  केंद्रीय कर्मचारियों को एक खुशी की खबर दी जा रही है। अभी डीए मे बढ़ोतरी के मामले में नया अपडेट आया है। कहा जा रहा है कि सरकार शीघ्र ही केंद्रीय कर्मचारियों व पेंशनभोगियों के डीए को चार प्रतिशत तक बढाने वाली है।
 
Dearness Allowance

Dearness Allowance: सरकार की ओर से  केंद्रीय कर्मचारियों को एक खुशी की खबर दी जा रही है। अभी डीए मे बढ़ोतरी के मामले में नया अपडेट आया है। यदि आपके परिवार में कोई केंद्रीय कर्मचारी व पेंशनधारी है तो आप मजे करने वाले है। कहा जा रहा है कि सरकार शीघ्र ही केंद्रीय कर्मचारियों व पेंशनभोगियों के डीए को चार प्रतिशत तक बढाने वाली है।

Latest News: UDGAM Portal: बैंको में लावारिश पडी राशि को ढुंढना हुआ आसान, जानिए पूरी डिटेल

डीए का पैसा डलेगा खाते में

आपकी जानकारी के लिए बता दें की इसके साथ-साथ सरकार 18 माह के रुके हुए डीए एरियर के पैसे भी अकाउंट में डालेगी। सरकार द्वारा ऑफिसियल तरिके से तो यह घोषणा नही की है, परंतु यदि ऐसा हुआ तो फिर यह वर्ष किसी बड़ी सौगात से कम नहीं होने वाला।

सेंटर की मोदी सरकार शीघ्र ही केंद्रीय कर्मचारियों व पेंशनभोगियों के डीए को लगभग चार प्रतिशत बढाने वाली है। इसके पश्चात कर्मचारियों की आधारिक तंख्वा में बहूत बडा फायदा होने की संभावना है। यदि सरकार डीए को चार प्रतिशत तक बढाती है तो फिर बढ़कर 46 प्रतिशत हो जाएगा। आज के समय में कर्मचारियों व पेंशनभोगियों को 42 फिसदी डीए का लाभ प्राप्त हो रहा है।

हर साल दो बार बढ़ाया जाता है डीए

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि केंद्रीय कर्मचारियों व पेंशनभोगियों के डीए को हर साल दो बार बढाया जाता है, जिसकी दरें जनवरी व जुलाई से लागू की जाती हैं। यदि अब डीए को बढाया जाता है तो इसकी दरें 1 जलाई 2023 से असरदार मानी जाएंगी, जो किसी बड़ी सौगात से कम नहीं होने वाली। सरकार कभी भी डीए एरियर की राशि अकांउट में डाला जा सकता है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now