logo

Disney Layoffs: 4000 लोगों की नौकरी पर लटकी तलवार

एंटरटेनमेंट सेक्टर की दिग्गज कंपनी डिज्नी (Disney Layoffs) ने एक बार फिर बड़े पैमाने पर कर्मचारियों की छंटनी का प्लान बनाया है. Business Insider की रिपोर्ट के अनुसार डिज्नी अप्रैल के महीने तक 4,000 कर्मचारियों की छंटनी (Disney LayoffS) का प्लान बना रही है.
 
Disney Layoffs: 4000 लोगों की नौकरी पर लटकी तलवार

वैश्विक मंदी का सबसे बड़ा असर दुनियाभर की नौकरियों पर पड़ा है. जहां एक तरफ नई नौकरी की संख्या में तेजी से गिरावट आई है, वहीं छंटनी की गति में कई गुना तक इजाफा हुआ है.

एंटरटेनमेंट सेक्टर की दिग्गज कंपनी डिज्नी (Disney Layoffs) ने एक बार फिर बड़े पैमाने पर कर्मचारियों की छंटनी का प्लान बनाया है. Business Insider की रिपोर्ट के अनुसार डिज्नी अप्रैल के महीने तक 4,000 कर्मचारियों की छंटनी (Disney LayoffS) का प्लान बना रही है. कंपनी के मैनेजरों को छंटनी का शिकार होने वाले कर्मचारियों की लिस्ट तैयार करने के लिए कह दिया गया है. मगर अभी तक यह जानकारी सामने नहीं आई है कि कंपनी किस डिपार्टमेंट के कर्मचारियों को सबसे ज्यादा छंटनी करने वाली है.

यह भी पड़ेः Market cap: टॉप कंपनियों को हुआ 2 लाख करोड़ रुपये घाटा

डिज्नी ने पहले भी किया 7,000 कर्मचारियों की छंटनी

यह पहला मौका नहीं है जब वॉल्ट डिज्नी ने इतने बड़े पैमाने पर कर्मचारियों की छंटनी की है. इससे पहले फरवरी, 2023 में भी कंपनी ने 7,000 कर्मचारियों की छंटनी का ऐलान किया था. कंपनी की कमान संभालने के बाद मुख्य कार्यकारी अधिकारी बॉब इगर ने यह दूसरी छंटनी का प्लान बनाया है. बॉब इगर ने फरवरी में कंपनी के Payroll में भी कटौती का भी ऐलान किया था. मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने कहा था कि इस कदम के जरिए कंपनी अरबों डॉलर की बचत करने की कोशिश कर रही है. फरवरी में छंटनी के बाद डिज्नी एक बार फिर अप्रैल में दूसरे दौर की छंटनी करने का प्लान बना रही है. फिलहाल अभी तक कंपनी की तरफ इस मामले को लेकर किसी तरह का आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है.

डिज्नी के सब्सक्राइबर्स में लगातार देखी जा रही गिरावट

डिज़नी की 2021-22 की सालाना रिपोर्ट के अनुसार कंपनी ने उस साल तक कुल 1.9 लाख लोगों को रोजगार दे रही थी. इसमें से 80 फीसदी कर्मचारी फुल टाइम काम कर रहे थे. ध्यान देने वाली बात ये है कि पिछले तिमाही में पहली बार डिज्नी के सब्सक्राइबर्स में कटौती देखी गई है. कंपनी के कुल ग्राहकों की संख्या में कुल 1 फीसदी की गिरावट आई थी और ग्राहकों की संख्या गिरकर 168.1 मिलियन रह गई थी. वहीं नेटफ्लिक्स की बात करें तो पिछली तिमाही में यूजर्स की संख्या में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. ऐसे में डिज्नी अपने निवेशकों को पिछले तिमाही के नतीजों के बाद ही अपने घाटे को कम करने के लिए कड़े कदम उठाने का आश्वासन दिया था.

यह भी पड़ेः Railway News: एक क्रेडिट कार्ड पर अब मिलेगी आरामदायक फेसिलीटिस

कंपनियों में लगातार छंटनी का सिलसिला है जारी

डिज्नी के अलावा कई बड़ी कंपनियों ने पिछले कुछ समय में कई दौर की छंटनी की है. इसमें टेक कंपनी गूगल, माइक्रोसॉफ्ट, ट्विटर, फेसबुक की पेरेंट कंपनी मेटा, ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन जैसी कई कंपनियों के नाम शामिल हैं. इस सभी कंपनियों ने बड़े स्तर पर स्टाफ को नौकरी से निकाला है.


click here to join our whatsapp group