logo

Elon Musk : एलन मस्क का नया प्लान,पेमेंट ऐप्स को छोड़, X ऐप में आएगा नया फीचर

Elon Musk News:टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ, एलन मस्क (Elon Musk), जल्द ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक ऐसा फीचर लॉन्च करने की तैयारी कर रहे हैं जो देखने वालों को हैरान कर सकता है। कंपनी जल्द ही X के पेमेंट फीचर को प्रस्तुत कर सकती है।
 
 
elon musk

Haryana Update, Elon Musk News: देश में डिजिटल भुगतान बढ़ता जा रहा है। अभी हम पेटीएम, फोनपे, गूगलपे जैसे ऐप का उपयोग कर सकते हैं। वहीं, टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) जल्द ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक अनूठी सुविधा पेश करने वाले हैं। X पेमेंट फीचर को कंपनी जल्द ही रोलआउट कर सकती है। इस फीचर से यूजर्स भी पेमेंट कर सकेंगे। एलन मस्क ने खुद इसकी घोषणा की है। एक ब्लॉग में उन्होंने बताया कि जल्द ही एक्स ऐप से ऑनलाइन भुगतान कर सकेंगे। साथ ही, मस्क ने कहा कि X सिर्फ माइक्रोब्लागिंग साइट नहीं रह जाएगा, बल्कि इस ऐप से बहुत कुछ कर सकेगा। मस्क ने कहा कि एक्स के पेमेंट फीचर को जल्द ही पूरी दुनिया में लॉन्च किया जाएगा, हालांकि उसने तिथि नहीं बताई है।

सीईओ लिंडा याकारिनो ने भी दिया था हिंट
बीते साल X की सीईओ लिंडा याकारिनो ने भी संकेत दिए कि एक नया फीचर जल्द ही जारी किया जा सकता है। कंपनी शीघ्र ही भुगतान फीचर को ला सकती है।

एलन मस्क प्लेटफॉर्म में कर चुके हैं कई बदलाव
एलन मस्क ने ट्विटर को 44 बिलियन डॉलर में खरीदने के बाद से प्लेटफॉर्म में कई बदलाव किए हैं। BluTick यूजर्स से पैसे ले रहे हैं और आधे से अधिक कर्मचारियों को निकाल दिया गया है।

World Richest Person: फिर बन चुके है सबसे अमीर आदमी Elon Musk, साथ में जानिए 5 और अमीर लोगो के नाम


 

click here to join our whatsapp group