logo

Flipkart पर यूजर्स हुए गुस्सा, अगर आप भी कर रहे इस्तेमाल तो जरूर जाने, क्या है मामला?

Flipkart Big Billion Sale: Twitter पर कई सोशल मीडिया यूजर्स ने फ्लिपकार्ट (Flipkart) को खरी-खोटी सुनाई. Flipkart पर धोखादड़ी के कई आरोप लग रहे हैं।
 
flipkart

Flipkart Big Billion Days Sale, Business Desk: आज के दौर में अच्छी खासी पॉपुलेशन ऑफलाइन जाकर खरीदी करने के बजाय ऑनलाइन (Online Shopping) ही अपनी मन पसंद चीज घर पर ऑर्डर कर लेती है। ऐसे में आपने भी कभी न कभी तो Flipkart का यूज किया ही होगा। बता दें कंपनी ने Flipkart Big Billion Days Sale शुरू की थी। इस सेल में बंपर छूट (Bumper Discount) के साथ प्रोडक्ट को बेचा जा रहा था। 

Flipkart पर लग रहे कई तरह के आरोप

सोशल मीडिया पर कंपनी (Flipkart) के ऊपर कई आरोप लगाए जा रहे हैं। बहुत से ग्राहक (Customers) कंपनी से परेशान नजर आए। कई लोगों का कहना है कि उनका ऑर्डर फ्लिपकार्ट द्वारा कैंसिल (Flipkart order cancel) किया जा रहा है। ग्राहकों की मानें तो कंपनी पहले सस्ते दामों में सामान दिखाती है लेकिन ऑर्डर करने पर उसे कैंसिल (Order Cancel) कर दिया जाता है।


Flipkart पर लोगों का गुस्सा फूट रहा

Twitter पर कई सोशल मीडिया यूजर्स ने फ्लिपकार्ट (Flipkart) को खरी-खोटी सुनाई। एक यूजर ने कहा कि उसका ऑर्डर कैंसिल हो गया। वहीं एक और यूजर ने बताया कि कंपनी ने एक साल से उसे ब्लॉक (Block) किया हुआ है। इस यूजर को यकीन है कि जल्द ही फ्लिपकार्ट नापतौल जैसा बन जाएगा। एक यूजर ने दावा किया कि कंपनी फेक ऑफर्स (Fake Offers)दिखाती है। कस्टमर केयर (Customer Care) पर बात करना चाहो तो रोबोट से बात होती है, कॉल फीचर तक काम नहीं करता है।

#Flipkart Dogla hai पर लोग कर रहे कमेंट्स

एक ग्राहक का दावा (Claim) है कि उसके वॉलेट से पैसे कटने के साथ-साथ उसका ऑर्डर भी कैंसिल हो गया लेकिन कंपनी ने इसके बदले में कोई मुआवजा भी अभी तक उसे नहीं दिया गया। सेल (Sale) के नाम पर उसके साथ कई बार धोखा हो चुका है। आपको बता दें कि Flipkart Dogla Hai हैशटैग पर अब तक हजारों ट्वीट्स हो चुके हैं। 

click here to join our whatsapp group