logo

रसोई गैस सलेंडर से CNG-PNG के दाम तक, महंगाई से मिली बड़ी राहत, जानिए लेटेस्ट प्राइस

100 Days Of 2023: जैसे ही 2023 के 100 दिन पूरे हुए रसोई गैस और CNG-PNG की कीमतें घटने से आम जनता को राहत मिलती नजर आ रही है. सरकार के अहम से फैसले से अब रसोई गैस और CNG-PNG की कीमतें घट सकती हैं. आईये जानते हैं

 
cabinet decisions रसोई गैस और CNG-PNG
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

साल 2023 के 100 दिन पूरे हो गए हैं. ऐसे में इन 100 दिनों में कई बड़े बदलाव हुए हैं. CNG-PNG से रसोई गैस की कीमतों में कई बार इजाफा हुआ है. मगर, इसी बीच महंगाई से राहत मिलती खबर भी आ रही है.

दरअसल, जैसे ही 2023 के 100 दिन पूरे हुए रसोई गैस और CNG-PNG की कीमतें घटने से आम जनता को राहत मिलती नजर आ रही है. सरकार के अहम से फैसले से अब रसोई गैस और CNG-PNG की कीमतें घट सकती हैं. आईये जानते हैं क्या है सरकार का नियम…

यह भी पढ़ें-Millets Year: मोदी सरकार ने देश में मोटे अनाज को लेकर बनाया, नया प्लान! फिर से करेंगे ‘जय जवान-जय किसान’ के नारे को बुलंद

बता दें, ATGL ने सीएनजी की कीमत में 8.13 रुपये और पीएनजी की कीमत में 5.06 रुपये तक की कटौती का ऐलान किया है. इससे आम जनता को बड़ी राहत मिलेगी. ये कीमतें प्रति किलो के हिसाब से कम की गई हैं और 8 अप्रैल रात 12 बजे से लागू भी हो गई हैं.


इस तरह तय होगी गैस की कीमत

ATGL यानि अडानी टोटल गैस लिमिटेड का ये फैसला केंद्रीय कैबिनेट डॉमेस्टिक गैस प्राइसिंग के ऐलान के बड़ा आया है. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने ट्वीट कर बताया कि गैस की कीमतों को तय करने के लिए नए तरह के फॉर्मूले पर काम किया जायेगा. इससे हर महीने गैस की कीमतें तय होंगी. इस नियम के मुताबिक, CNG-PNG की कीमतों में 10 फीसदी तक की कमी आ जाएगी.

यह भी पढ़ें-इस साल किसानों की होगी बल्ले-बल्ले, 3500 रुपए प्रति क्विंटल से शुरू होगी गेहूं की खरीद, जानिए पूरी जानकारी

पहले CNG-PNG के दाम 6 महीने में एक बार तय किये जाते थे. मगर अब इनकी कीमत हर महीने तय होगी. साथ ही घरेलू गैस की कीमत भारतीय क्रूड बास्केट के रेट की 10 फीसदी होगी. ऐसा इसलिए होगा क्योंकि अब घरेलू गैस की कीमतों को अंतरराष्ट्रीय हब गैस की जगह इंपोर्टेड क्रूड के साथ जोड़ दिय गया है.

बता दें, इस साल इन 100 दिनों में कीमतों में मामूली बढ़ोतरी हुई थी. मगर, सरकार के इस फैसले के बाद आम जनता को काफी हद तक राहत मिलेगी और उनकी जेब पर बोझ भी नहीं पड़ेगा.

FROM AROUND THE WEB